MP Ruk Jana Nahi Result 2020: MPSOS 10th 12th रिजल्ट यहाँ देखें

MP Ruk Jana Nahi Result 2020 10th 12th Released by MPSOS Result 2020 10th 12th. students who appeared in the 10th & 12th Class Exam in December can check their results now.

MPSOS Result 2020: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड भोपाल ने 31 जनवरी 2020 को 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो भी छात्र पना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वे लोग ऑफिसियल website result.mpos.net.in: को विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अथॉरिटी ने आधिकारिक वेब साइट www.mpsos.nic.in पर स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करवाया है. जो भी उम्मीदवार MP Open School 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे लोग अपना स्कोर कार्ड यहां से चेक सकते हैं.

Ruk jana nahi result 2020 12th 10th class

रुक जाना नहीं योजना जून की परीक्षा कोरोना के चलते इस साल अगस्त माह में आयोजित की गई थी. बता दें कि Ruk Jana Nahi Yojana की परीक्षा 17 अगस्त 2020 से शुरू हुई थी, जिसमें से 10th की परीक्षा 17 अगस्त से 26 अगस्त 2020 तक चली थी और रुक जाना नहीं 12th की परीक्षा 17 अगस्त से 2 सितम्बर 2020 तक चली. जो भी उम्मीदवार रुक जाना नहीं परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपने ruk jana nahi 10th और 12th के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. बता दें कि MPSOS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का “रुक जाना नहीं रिजल्ट 2020” ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जारी किया जायेगा. जैसे ही बोर्ड द्वारा ruk jana nahi 10th और 12th Result जारी किया जायेगा, हम इसकी डायरेक्ट लिंक पर इस पेज पर उपलब्ध करायेंगे.

MPSOS Rajya Open Result 2020

Madhya Pradesh Rajya open school Bhopal Board has Released Class 10th & Class 12th result on this Official Website. The MPSOS Board conduits the Exam in two times in a year.

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा भोपाल बोर्ड ने अपने आधिकारिक website पर कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि MPSOS Board साल में दो बार जून और दिसंबर में परीक्षा आयोजित करता है। अब परीक्षा के बाद विभाग ने MPSOS Result Dec 2020 जारी कर दिया है. जो भी छात्र 10th और 12th की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना Madhya Pradesh Ruk Jana Nahi result चेक सकते हैं.

How to Download MP Board Ruk Jana Nahin Result 2020

  1. जो भी छात्र mp rajya open 10th और 12th का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें ऑफिसियल website @ www.mpsos.nic.in को विजिट करना होगा.
  2. website ओपन करने के बाद होम पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  3. अब पेज को नीचे स्क्रॉल करें और “result” पर क्लिक करें.
  4. अब अगले पेज पर Ruk Jana Nahin Result Class 10th & 12th लिंक दिखाई देगी. इस लिंक पर क्लिक करें.
  5. परीक्षा का चयन करके अपना रोल नंबर दर्ज करें.
  6. अब लॉग इन बटन पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा.
    अब आप रिजल्ट को चेक करके इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Important Dates

EventDate
10th की परीक्षा शुरू होने की तारीख17/08/2020
10th की परीक्षा समाप्त होने की तारीख26/08/2020
रिजल्ट जारी होने की तारीखसितम्बर 2020
12th की परीक्षा शुरू होने की तारीख17/08/2020
12th की परीक्षा समाप्त होने की तारीख2/09/ 2020
रिजल्ट जारी होने की तारीखसितम्बर 2020

Important links

Result Link Check Here 
Official Website www.mpsos.nic.in

Leave a Comment