CG e-District Portal| edistrict CG Login & Registration | edistrict.cgstate.gov.in Chhattisgarh Online Services | CG e District Portal Registration & Login | GC caste certificate online check marriage certificate income certificate check
e district cg Chhattisgarh e-District Portal Online Registration: इस पेज हमने उन लोगों के जो Cg lok seva kendra या “Chhattisgarh e-District Portal” की विभन्न सुविधा के लाभ लेना चाहते हैं या फिर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. cg e district छ्त्तीसगढ़सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा portal है जिसकी मदद से आप विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
E-District Portal Online Registration

e district CG state gov in portal से आप आय प्रमाण पत्र (income certificate), जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) और मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले छत्तीसगढ़ सरकार के नागरिकों को जाति, मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन CG e-District पोर्टल की मदद से नागरिक मदद से आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं. Chhattisgarh E-District एक ऐसा portal है जिसकी मदद से आप अपने घर पर बैठ कर ही online आवेदन करके आवश्यक डाक्यूमेंट्स बनवा सकते हैं और इसके साथ ही आवेदन किये गए दस्तावेजों का status भी चेक कर सकते हैं. इस portal की मदद से नागरिकों का समय भी बचेगा और राज्य में भ्रष्टाचार भी कम होगा।

Chhattisgarh e-District Portal Services
सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की मदद से आप नीचे दी गई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
Cg caste certificate online application
इस portal की मदद से छत्तीसगढ़ के नागरिक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लगभग 15 से 20 दिनों के अंदर आपको अपना जाति प्रमाण पत्र (cg jati praman patra) प्राप्त हो जायेगा.
other Certificate Services
CG e portal की मदद से अब कई प्रमाण पत्र को प्राप्त करना काफी आसान हो गया है. अब आप जाति, जन्म पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, मूल निवासी प्रमाण पत्र अब online ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आपको यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेंगे.
License Services
बहुत से लोगों को अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए License बनाने होते हैं. जैसे
कीटनाशक का लाइसेंस, कृषि-उर्वरक लाइसेंस, वज़न और माप- निर्माता नया लाइसेंस और दुकान के लिए लाइसेंस. अब सीजी ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की लाइसेंस सेवा की मदद से आप लाइसेंस संबंधित सभी सेवाओं का लाख ऑनलाइन ले सकते हैं. आवेदन करने के बाद License की प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है.
Revenue Services
इस portal की मदद से आप विभिन्न राजस्व सेवाए जैसे कृषि, न्यायालय या फिर
छत्तीसगढ़ केरोसिन मर्चेंट लाइसेंस ऑर्डर 1979 के तहत लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन और अन्य राजस्व सेवाओं के लिए इस portal की मदद ले सकते हैं. Revenue से जुड़ी सेवाओं को पूरा होने में 3 महीने तक का समय लग सकता है.
Chhattisgarh e-District Portal Online Application Process (ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया)
- छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा. https://edistrict.cgstate.gov.in
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको “नागरिक” option पर क्लिक करना होगा.
- अगर आप Chhattisgarh e-District Portal पर पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- आपको आपको New Registration करने के लिए form भरना होगा और इसके बाद आप portal में लॉग इन कर सकते हैं.
- अगर किसी नागरिक को अपना प्रमाण पत्र बनवाना है तो इसके लिए उसे
“प्रमाणपत्र सेवा” option पर click करना होगा. - इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा. जिसमें ”प्रमाणपत्र सेवाओ की सूची” दिखाई देगी.
- यहां से आवेदक संबंधित प्रमाण पत्र पर क्लिक करना होगा और आवेदन पत्र को भरना होगा.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Check Online Application Status- CG eDistrict Portal (आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें)
- CG eDistrict Portal की मदद से राज्य के नागरिक किये गए आवेदन का status भी चेक कर सकते हैं.
आवदेन का status चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट
https://edistrict.cgstate.gov.in पर जाना होगा. - ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको होम पेज से “आवेदन की स्थिति जांच” option दिखाई देगा. अब इस option पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना application status देखने के लिए
- अब आपको अपना Application number दर्ज करना होगा, इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
Chhattisgarh e-District Portal CG Lok Sewa Kendra Help number
Phone- (0771) 2533-350
Email: edistricthd.cg@gmail.com
I am a computer operator