UP Police SI Recruitment 2021-2022 Apply Online for Sub-inspector & Platoon Commander

UP Police SI Recruitment 2021-22 bharti Vacancy Notification, Age limit, Physical, Salary, latest news Upcoming Vacancy: उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए एक बड़ी ख़ुशी की खबर सामने आ रही थी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Police SI Sub-inspector bharti 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है. जो भी प्रतियोगी उत्तर प्रदेश में Police SI Sub-inspector बनने का सपना देखते हैं वे लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सब इंस्पेक्टर के पद के लिए 5000 से अधिक उम्मीदवारों की भर्ती करने का निर्णय लिया है. अगर आप भी UP Police Si jobs की तलाश कर रहें हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. अगर आप सच में एक पुलिस की नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आपको यह मौका नहीं गंवाना चाहिए.

Uttar Pradesh Police SI Recruitment 2021 Notification

1 . विज्ञापन प्रकाशन की तारीख
(Date of advertisement publication)
2 . आवेदन की तिथि
(Date of application)
3 . एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि
(Date of admit card)
4 . ऑनलाइन परीक्षा की तिथि
(Date of Online Examination)
5 . रिजल्ट जारी
(Date of Result)
6. ऑफिसियल वेबसाइट (Official website) http://uppbpb.gov.in/

हेलो रीडर्स अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए एक ख़ुशी की खबर सामने आ रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में जल्द ही UP Police SI Recruitment 2021 application form शुरू होने जा रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सितंबर में सब इंस्पेक्टर के 5623 पदों की भर्ती जारी करने की घोषणा की थी , जिसके बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवार UP Police sub inspector vacancy 2021 का इंतजार कर रहें हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे लोग अधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद अंतिम तिथि से पहले UP Police SI online application form 2021 भर सकते हैं. UP Police sub inspector bharti के लिए online form भरना जल्द ही शुरू होंगे.

UP police si recruitment latest news

बता दें कि अभी तक संगठन ने UP Police SI bharti 2021 के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. जैसे ही इस भर्ती के बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी, हम इसकी अपडेट आपको इस पेज पर जरुर देंगे. जैसे ही आवेदन शुरू हो जायेगे तो उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. आवेदक इस पेज से भी UP Police SI online form 2021 की लिंक प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि विभाग ने इस भर्ती में काफी बदलाव किये हैं. बता दें कि पहले उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने होते थे लेकिन अब उन्हें हर सब्जेक्ट में 35% अंक लाने होंगे. जो भी उम्मीदवार UP Police SI exam को पास करना चाहते हैं. उन लोगों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभी से परीक्षा की तैयारी करनी होगी.

UP Police sub inspector Platoon Commander Notification 2021

उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की भर्ती जल्द ही शुरू की जाएगी. UP Police SI Platoon Commander Notification जल्द ही पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी किया जायेगा. जैसे ही विभाग भर्ती की अधिसूचना जारी जायेगा. आप इस पेज से UP Sub inspector Notification 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. प्रतियोगी आधिकारिक वेब पेज पर UP Police SI Recruitment 2021 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

UP SI eligibility 2021

जो भी उम्मीदवार UP Droga Bharti 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग यहां से पात्रता मानदंड ( eligibility) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. UP Police sub inspector 2021 bharti के लिए आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है.

Education Qualification

जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश sub inspector bharti के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री पूरी की होना चाहिए.

Age limit

इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने जा रहे हैं उनकी उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होना चाहिए.

note: OBC, ST SC के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है. जिसकी जानकारी आप official notification से प्राप्त कर सकते हैं.

UP SI physical test 2021
पुरुष (male) ऊंचाई छाती
जनरल / ओबीसी / एससी के लिए168 सेमी79-84 सेमी
अनुसूचित जनजाति (ST)160 से.मी.77-82 से.मी.
महिला (Female)
जनरल / ओबीसी / एससी के लिए 152 सेमी
अनुसूचित जनजाति (ST)147 से.मी.

Application Fees

General और OBC उम्मीदवारों के लिए400 रूपये
SC/ST उम्मीदवारों के लिए 200 रूपये
Payment ModeOnline Mode

Uttar Pradesh SI Exam Pattern

विषयप्रश्न अंक
सामान्य हिंदी40100
न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी40100
कानून व संविधान
सामान्य ज्ञान
24/ 16100
मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट / इंटेलिजेंस टेस्ट / रीजनिंग40100
कुल160400

Important Dates and event

Starting date for Apply Online Update Soon
Closing Date for Apply Online Update Soon
Exam Date Update Soon
Physical test Update Soon

Important Links

UP Police SI Online Form 2020Click Here
Latest NotificationClick Here
UP Sarkari NaukriClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteFresherscloud

How To Apply Online for UP Police SI Jobs 2021

  • उम्मीदवारों को UP Police की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको home page से अधिसूचना लिंक मिलेगा.
  • आवेदन करने से पहले अधिसूचना को पढ़ लें.
  • अगर आप आप पात्र हैं तो ऑनलाइन आवेदन करें.
  • अब अपने विवरण के साथ UP Police Sub Inspector online form 2021 भरें.
  • विवरण दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • एक बार UP Sub Inspector Application form 2021 को चेक कर लें और submit बटन कर क्लिक करके जमा कर दें.
  • आवेदन पत्र का एक प्रिंट कॉपी निकालकर भविष्य में इस्तेमाल के लिए रख लें.
Govt JobsImportant Links
MP Online Vyapam Jobsmp online vyapam
Sarkari jobssarkarijobfind
UP Govt jobsSarkari naukri in up
Cg Vyapam JobsCg Vyapam
Bank JobsUpcoming bank jobs

Leave a Comment