UP ITI Admission| Online Application form 2022 अधिसूचना को विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों के लिए वयवसाय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (VPPUP) द्वारा जारी किया जाता है. जो भी UP ITI में प्रवेश लेना चाहते हैं वे लोग up iti online Application form 2022 भर सकते हैं. आपको बता दें कि UP ITI में प्रवेश के लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाती. इसके लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है. इस लेख में हम आपको UP ITI online form के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं.
यूपी आईटीआई 2022 पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
यूपी आईटीआई 2022 पात्रता मानदंड के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
- जो भी उम्मीदवार आवेदन करने जा रहें हैं उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10 वीं / हाई स्कूल की परीक्षा पास की होना चाहिए.
- 1 अगस्त 2021 तक उम्मीदवार की उम्र कम से कम 14 वर्ष होना चाहिए.
- बता दें कि आवेदन करने के लिए कोई उपरी आयु सीमा नहीं है.
- परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.
आवेदन शुल्क (UP ITI 2022 Application Fees)
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए credit card, debit card or net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है.
Category | Application fees |
Genereal | 250 RS |
OBC | 150 Rs |
ST/SC | 150 Rs |
UP ITI online form 2022

- जो भी उम्मीदवार यूपी आईटीआई 2022 आवेदन पत्र भरने जा रहें हैं वे नीचे से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि UP ITI Admission form ऑनलाइन मोड में भरे जायेंगे.
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- आवेदन फॉर्म जुलाई 2022 में शुरू हो जायेंगे.
- अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं कर सकता.
- जो भी उम्मीदवार UP ITI online form 2022 भरने जा रहें हैं वे लोग पहले पात्रता मापदंड की जांच अवश्य कर लें.
- आवेदकों को फॉर्म में अपनी अभी आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा.
- उम्मीदवारों को विवरण दर्ज करने के बाद अपनी फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करना होगा.
- सभी इमेज JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए और इसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए.
- आवेदकों को फॉर्म पूरा भरना होगा. जिन भी उम्मीदवारों का फॉर्म अपूर्ण होगा उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा.
- उम्मीदवार आवेदन में पूछी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें.
- UP ITI online form 2022 में mobile number और email Id भरना भी बेहद जरुरी है.
- आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उम्मीदवार भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले सकते हैं.
UP ITI 2022 Admission Procedure
बता दें कि यूपी आईटीआई 2020 प्रवेश प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर होगी. उम्मीदवारों को एडमिशन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके फीस भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय आवेदकों को शिक्षा योग्यता, आयु सीमा जैसी जानकारी को भी भरना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिसमे दी गई जानकारी के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा.
Uttar Pradesh ITI 2022 Counselling
यूपी आईटीआई 2022 काउंसलिंग मेरिट लिस्ट के आधार पर शुरू होगी. यूपी आईटीआई में प्रवेश के लिए कॉलेज वार और सीट वार काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जो भी उम्मीदवार शॉर्ट-लिस्टेड होंगे, उन्हें काउंसलिंग राउंड में शामिल होना होगा.
यूपी आईटीआई 2022 एडमिशन
यूपी आईटीआई 2022 सभी उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. विभिन्न सरकारी और निजी आईटीआई कॉलेजों में अंतिम प्रवेश लिखित परीक्षा, मेरिट सूची और काउंसलिंग के आधार होगा. सभी राउंड पास करने, भुगतान करने और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय में प्रवेश किया जायेगा. प्रवेश के लिए सभी राउंड में भाग लेना और सभी औपचारिकताओं को पूरा करना अवश्य है.
यूपी आईटीआई 2022 महत्वपूर्ण तिथियां
Event | Important Dates (2020) |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | जुलाई 2020 |
ऑनलाइन आवेदन समाप्त | जुलाई के 2 सप्ताह |
1st Round | जुलाई 2020 |
आईटीआई में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि | जुलाई-अगस्त |
Abhishek
TIT
आई टी आई
Sar mai ITI mein admission Lena chahta hu ITI ke form kab se online honge kripa karke yah jankari hamen aapka aagyakari shishya sachchida shankhdhar
Bijnor
iTi
Iti
Iti
Date kb tk hai
Name a
Mpdmission krwana hai
Online date KB tk aa rhi he sir please tell me
Sir, I want also fill this form
Mai bhi ITI ME bhag lena chahata hu
Up ITI form kb aayege
Up online kb se hoge
Sir iti admission kab se chalna suru hoga
Iti admission
Iti addmission
Arvind Tiwari
3000