Hitgrahi panjiyan mp| हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन | SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyain | janjati karya vibhag| जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग ने एक वेबसाइट शुरू की है जिसकी मदद से SC/ST जाति के लोग कई सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. tribal.mp.gov.in पोर्टल की मदद से SC / ST के उम्मीदवार शिक्षा स्कालरशिप, आवास भत्ता एवं अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. इस सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन (Hitgrahi panjiyan) करना होगा, जिसके बाद वे सरकार द्वारा मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. बता दे कि जिन लोगों ने हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन नहीं किया है वे लोग किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार अगर SC / ST का फिर वो चाहे वो स्कूल की पढ़ाई कर रहें हों या कॉलेज की, सभी को हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करना बेहद आवश्यक है.

बता दें कि हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन (Hitgrahi Profile Panjiyain) आपकी सभी जानकारी जैसे जाति, समग्र, इनकम, और निवास व पते की जानकारी होती है.
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें- SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyain
अगर आप हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करने के लिए सबसे पहले आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज https://www.tribal.mp.gov.in/PMS/Registration/BeneficiaryRegistration/PersonalDetail पर जाना होगा.

लिंक को खोलने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा अपना आपको अपनी आवश्यक निम्नलिखित जानकारी दर्ज करना होगा.
- (आधार के अनुसार विवरण)
- आधार के अनुसार नाम-अंग्रेजी में
- अनुसार नाम-हिंदी में आधार के अनुसार
- जन्म की तारीख
- DD/MM/YYYY
- पिता का नाम
- लिंग
- मध्यप्रदेश में मूल निवास का पता
- मकान न./ इमारत / भवन
- कृपया गली/मार्ग/मोहल्ला दर्ज करें
- क्षेत्र / परिसर / सेक्टर
- नगर / शहर / गांव
- पिन कोड
- मोबाइल नंबर
- वैवाहिक स्थिति
- ईमेल एड्रेस
- जीवनसाथी का नाम
जाति प्रमाण पत्र की जानकारी (E-District पोर्टल द्बारा जारी डिजिटल हस्ताक्षरित)
- जाति प्रमाणपत्र क्रमांक
- जारी दिनांक
- इसके बाद आपको अपना जाति प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा.
अब दूसरे पेज में आपको आपको अपने परिवार की आय की जानकारी दर्ज करना तथा आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
आय की जानकारी भरने के बाद आपको अपने मूलनिवास संबंधित जानकारी प्रदान करना होगा.
अब हितग्राही प्रोफाइल समीक्षा करे और वेरीफाई करके फॉर्म को सेव कर दें.
अब आपका हितग्राही पंजीकरण पूरा हो चुका है. आप भविष्य में इस्तेमाल कर लिया उसकी रशीद डाउनलोड कर ले.
SCHOOL
Hit