MP PEB samvida shikshak varg 1 Result 2019 अपना रिजल्ट यहां चेक करें

MP PEB samvida shikshak Result 2019: हम आपको यह जानकारी देना चाहते हैं कि samvida shikshak varg 1 का रिजल्ट MPPEB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 वेअगस्त 2019 को जारी कर दिया गया है। MP व्यापम हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट (samvida shikshak varg 1 result ) से चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों अपने आवश्यक जानकारी को दर्ज करके लॉग इन कर सकते हैं।

यहां इस पेज पर हम आपको एमपीपीईबी हाई स्कूल टीईटी रिजल्ट 2019 को चेक करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करवा रहें हैं। जिस पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MP PEB) राज्य में हाई स्कूल टीईटी परीक्षा यानि संविदा शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा का आयोजन फरवरी 2019 के महीने किया गया था। इसके बाद से ही लाखों संख्या में उम्मीदवार mp peb samvida shikshak varg 1 result का इंतज़ार कर रहे थे।

आर्गेनाइजेशन नाम MP PEB High School TET examination
केटेगरी MP PED TET Result 2019
पोस्ट का नाम High School Teacher
कुल पदों की संख्या 17000
नौकरी का स्थानMadhya Pradesh – MP
रिजल्ट तिथि 28th August 2019
ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in
MP PEB samvida shikshak Result 1 2019 Released Now

MP PEB samvida shikshak Result 2019 कैसे प्राप्त करें?

जो भी उम्मीदवार MP PEB samvida shikshak exam में शामिल हुए थे. वे अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. किसी भी उम्मीदवार को रिजल्ट डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा। बोर्ड अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही रिजल्ट अपडेट करता है। वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के अलावा बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को कोई से रिजल्ट नहीं भेजेगा। सभी को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

samvida varg 1 result 2019 देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले MP PEB की आधिकारिक वेबसाइट यानी (http://peb.mp.gov.in) पर पहले जाना होगा।
  • उन्हें इस पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा जिस पर उन्हें क्लिक करना होगा। होमपेज के मेन्यू बार पर दिए गए “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।
  • अब दी गई लिस्ट से “High School TET Result 2019” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट ओपन कर सकते हैं.
  • रिकॉर्ड के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें click Here

Leave a Comment