MP Jail Prahari Syllabus 2022 & Exam Pattern: एमपी जेल प्रहरी सिलेबस डाउनलोड

MP jail Prahari syllabus 2022 pdf download & Exam Pattern PDF Download in Hindi | jail Prahari syllabus 2022 in Hindi and English एमपी जेल प्रहरी सिलेबस & एग्जाम पैटर्न 2022 यहाँ देखें: Madhya Pradesh jail Prahari Syllabus given there. Candidates who are preparing for MP jail Police, check the Syllabus, and Exam Pattern from this page.

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड जल्द ही MP Jail Prahari के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करने जा रहें हैं तो इस पेज से एग्जाम पैटर्न और सिलेबस चेक कर सकते हैं. किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसके एग्जाम पैटर्न के बारे जानना बेहद जरुरी होता है. इसलिए हमने उम्मीदवारों की मदद करने के लिए यहाँ पर MP Jail Prahari का नया Syllabus और Exam Pattern उपलब्ध कराया है. उम्मीदवार तैयारी करने से पहले इसे अच्छी तरह से चेक कर लें. इसके अलावा आवेदक हमारी वेबसाइट से जेल प्रहरी के पुराने पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

View Post

MP PEB Jail Prahari Syllabus 2022

जो उम्मीदवार विभिन्न वेबसाइट पर MP Jail Prahari Syllabus 2022 की खोज कर रहे हैं वे एक दम सही जगह पर है. इस पेज से प्रतियोगी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली जेल प्रहरी परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि हाल में व्यापम बोर्ड ने वर्तमान में जेल प्रहरी के विभिन्न रिक्तियों की भर्ती को लेकर अपना calendar अपडेट कर दिया है. अगर आप इस साल एमपी जेल प्रहरी भर्ती 2022 में शामिल होना चाहते हैं तो इस पेज से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. MPPEB बोर्ड द्वारा जल्द ही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जो भी प्रतियोगी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग इस पेज से MP PEB Jail Prahari Syllabus 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Notification PDF

MP जेल प्रहरी एग्जाम पैटर्न 2022

MP Vyapam Jail Prahari Syllabus 2020

अगर आप MP Jail Prahari Exam pattern के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं. नीचे हमने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आप परीक्षा की तैयारी करने के पहले जेल प्रहरी एग्जाम पैटर्न अवश्य चेक कर लें.

S.Noसब्जेक्ट (Subject)प्रश्न (Questions)अंक (Marks)
1अंग्रेज़ी (English)2020
2सामान्य ज्ञान  (General Knowledge)2020
3सामान्य हिंदी (General Hindi)2020
4सामान्य गणित (General Mathematics)2020
5सामान्य विज्ञान (General Science)2020
Total100100100
  • बता दें कि यह परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) की बहुविकल्पी परीक्षा होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • इस लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक होगा.
  • पेपर कुल 100 अंक का होगा.
  • इस पेपर में कोई भी नकारत्मक अंक नहीं होगा.

MP Vyapam Jail Prahari New Syllabus 2022

English Syllabus

  • Active & Passive Voice.
  • Antonyms.
  • Comprehension.
  • Direct & Indirect Speech.
  • Fill in the Blanks.
  • Idioms & Phrases.
  • One Word Substitution.
  • Synonyms.
  • Tenses etc.
  • Transformation of Sentences.
  • Vocabulary.

Science Syllabus

  • Biology.
  • Chemistry.
  • Environment issues etc
  • Physics.
  • Social science
  • Behavioral sciences
  • Applied sciences

Gk Syllabus

  • Current Affairs – National & International.
  • Environmental Issues.
  • Geography (Madhya Pradesh)
  • History ( India & The World)
  • Indian Constitution.
  • Indian Geography.
  • Indian Polity.
  • Science & Technology etc.
  • The Indian Economy.

Maths Syllabus

  • Averages.
  • Data Interpretation.
  • Discount.
  • Interest.
  • Mensuration etc.
  • Mixtures & Allegations.
  • Number Systems.
  • Percentages.
  • Pipes & Cisterns.
  • Problems on Ages.
  • Profit & Loss.
  • Ratios & Proportions.
  • Time & Distance.
  • Time & Work.

General Hindi

  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • बहुवचन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • रचना एवं रचयिता इत्यादि|
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ,
  • विलोमार्थी शब्द
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • शब्दों  के शब्द  रूप,
  • संधि विच्छेद
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द

Important Links

Official Notification Click here
Previous Year papersClick here
Official website Click here
Check Calander Click here

1 thought on “MP Jail Prahari Syllabus 2022 & Exam Pattern: एमपी जेल प्रहरी सिलेबस डाउनलोड”

Leave a Comment