MP Jail Prahari previous year cut off: Expected Cut off Marks

MP jail Prahari previous year cut off| MP Jail Police Expected Cut off marks 2020| MP Jail Prahari Merit list 2020 | MP jail Prahari Final cut off 2017 2018 & Last Year cut off

इस लेख में हमने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के पिछले साल के कट ऑफ के बारे में बताया है जो भी उम्मीदवार इस साल जेल प्रहरी की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे लोग यहाँ से MP jail prahari cut off चेक कर सकते हैं. मध्य प्रदेश जेल प्रहरी का रिजल्ट परीक्षा होने के बाद ऑनलाइन जारी किया जायेगा. बता दें कि जेल प्रहरी का कट ऑफ उम्मीदवार की श्रेणी पर निर्भर भी निर्भर करती है. जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी आदि सभी का cut off अलग-अलग होता है.

MP Vyapam Jail Prahari Cut Off Marks 2020 | Previous years Cut Off

जो भी उम्मीदवारों MP Jail Police की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं उन्हें ऑनलाइन टेस्ट पास करने के लिए cut off marks हासिल करना होगा है. जो भी उम्मीदवार mininum cut off marks हासिल कर लेंगे उनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल कर लिया जायेगा. परीक्षा होने के बाद विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जो भी उम्मीदवार कट ऑफ मार्क्स क्लियर कर लेते हैं वे लोग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इस लेख हम जेल प्रहरी के पिछले साल के कट ऑफ के बारे में बात करेंगे. और साथ ही यह भी जानेंगे कि इस साल कितना कट ऑफ जा सकता है. बता दें कि MP Jail Prahari का General, SC, ST, OBC के लिए अलग- अलग cut off होता. आप इस साल की परीक्षा पूरी होने के बाद भी हमारी वेबसाइट से MP PEB Jail Prahari Exam Last Year cut off marks 2020 चेक कर सकते हैं.

Mp jail prahari cut off

MP Jail Prahari Previous years Cut Off/ Last Year cut off

GenderCut Off Marks
General (UR) Male73.65
General (UR)Female60.67
SC Male65.74
SC Female58.85
ST Male56.55
ST Female51.52
OBC Male71.73
OBC Female66.86

Final Cut-off list

GenderCut Off Marks
Unreserved Male76.13
Unreserved Female62.99
Scheduled Caste Male68.55
Scheduled Caste Female58.85
Scheduled Tribe Male58.33
Scheduled Tribe Female51.52
Male Backward Classes Male74.79
Male Backward Classes Female69.85

Download MP Jail Prahari Merit List 2020

मध्य प्रदेश व्यापम ने जेल प्रहरी परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. 27 जुलाई जुलाई को विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइटpeb.mp.gov.in पर अधिसूचना जारी की है. जिन भी उम्मीदवारों का प्रदर्शन परीक्षा में अच्छा होना उनका नाम merit list 2020 में शामिल किया जायेगा. जो भी उम्मीदवार अपनी कैटेगिरी के हिसाब से कट ऑफ मार्क्स हासिल कर लेते हैं तो उन्हें Physical Efficiency Test के लिए बुलाया जायेगा. MP व्यापम जेल प्रहरी रिजल्ट 2020
की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. आप इस पेज पर दिए गए पिछले साल के cut off से यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस साल का cut off कितना रहेगा.

MP Jail Prahari/ Warder Expected Cut off Marks 2020

जिन भी उम्मीदवारों ने साल 2020 में जेल प्रहरी की परीक्षा दी है वे लोग इस पेज से MP Jail Prahari Expected Cut off Marks 2020 चेक कर सकते हैं. परीक्षा का कट ऑफ लिखती परीक्षा के बाद जल्द ही जारी किया जायेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे लोग अपने प्रदर्शन के आंकलन के लिए Expected Cut off चेक कर सकते हैं. नीचे हमने टेबल में कैटेगिरी के अनुसार cut off मार्क्स की जानकारी दी है. उम्मीदवार अपनी श्रेणी General Category
OBC, SC, ST के अनुसार MP Jail Prahari Expected Cut off चेक कर सकते हैं.

Jail Prahari Expected Cut off 2020
GenderCut Off Marks
General (UR) Male75-82
General (UR)Female62-64
SC Male64-66
SC Female60-62
ST Male62-65
ST Female54-57
OBC Male70-75
OBC Female65-68

Leave a Comment