DTE MP Onlne Counselling 2022-2023 Schedule date पूरी जानकारी

DTE MP Counselling 2022 (check MP Online Admission Counselling check here about registration date, document verification, counselling result, mp online counselling merit list

DTE MP Counselling की प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी. और इसके तिथि के बारे में जल्द ही Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh जल्द ही इसकी द्वारा घोषणा करेगा. आपको बता दें कि MP Online Counselling मध्य प्रदेश राज्य में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों (UG/PG Courses ) में प्रवेश प्रदान करने के लिए की जाती है. जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेस्क में विभिन्न UG/PG Courses में प्रवेश लेना चाहते हैं उन लोगों को mp Online Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरुरी है.

MP Counselling 2022 के बाद उम्मीदवार मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं. लेकिन सबसे पहले उम्मीदवारों को MP Online Off-Campus Counselling 2022 के लिए आवेदन करना होगा. उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से DTE MP Counselling के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि कि MP Online Counselling प्रकिया 5 चरणों की होती है. मध्य प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा.

DTE MP Counselling 2022

बता दें कि MP Online Counselling प्रक्रिया में online रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, चॉइस, फीस का भुगतान, अलोटमेंट और एडमिशन शामिल है. इस आर्टिकल में हम आपको DTE MP Counselling 2022 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं. इस पेज से आप सभी कोर्स के लिए Counselling process प्रक्रिया को देख सकते हैं.

पिछले साल के अनुसार देखा जाए तो MP Online Admission Counselling जून के महीने में शूरू की जाती जाती है. बता दें कि इस प्रकिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले MP admission Counselling के लिए online रजिस्ट्रेशन करना होगा है. नीचे हमने Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान चरणों में बताया है. यहां पर हमने MP Counselling की आवश्यक डेट और दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी दी है. DTE UG/PG Technical Courses Counselling 2022 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें.

आपको बता दें कि Online DTE MP Counselling विभिन्न चरणों में शुरू की जाएगी. यह काउंसलिंग विभिन्न कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, प्रौद्योगिकी, अर्कीटेकचर , टाउन प्लानिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए की जाती है.

Easy Step to apply for DTE MP Online Counselling 2022

  • MP DTE Counselling 2022 के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा. आइये जानते हैं कि आप डीटीई एमपी ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए क्या करना होगा.
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मेद्वारो को document verification में शामिल होना होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन
  • चॉइस फिलिंग करना होगा और ट्यूशन फीस (Choice Filling) का भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद सीट अलोटमेंट (Seat Allotment) की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों
  • को Allotment किये गये संस्थान को रिपोर्ट करने और प्रवेश के लिए जाना होगा.

dtempcounselling Important Date 2022

Events Important Dates
Online Registration starting dateJune/ July
Last Date To Apply Online RegistrationJune/ July
Online Verification of DocumentsJune/July
1st round of Counselling/ Choice filling of College/ Payment of Tuition FeesJune/July
Merit List 2020 ReleasedJuly/August
Seat Allotment (Online)July/August
Document Verification Process Date
Date of Reporting & Admission to College
2nd Round Counselling Chose Filling Login Date
Releasing 2nd Round Merit List
Internal Branch Change Schedule
Admission Start

DTE MP Counselling Step by step Registration Process 2022

जो भी उम्मीदवार Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट dte.mponline.gov.in को विजिट करना होगा.

वेबसाइट ओपन होने के बाद उम्मीदवारों को उस “कोर्स” को सेलेक्ट करना होगा. जिसमे वे लोग एडमिशन लेना चाहते हैं.

अब “Go For Counselling” पर क्लिक करें.

दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification)

काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (documents) साथ काउंसलिंग वाले स्थान पर उपस्थित होना होगा. आवेदक को हो documents अपने साथ लाने होंगे, उसकी सूची हमने नीचे दी है.

  • काउंसलिंग आवंटन पत्र (Counseling Allotment Letter)
  • 10 वीं और 12 वीं , स्नातक की मार्कशीट (10th and 12th, Graduation.)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पहचान प्रमाण (Identity Proof)
Choice Filling and Payment of Tuition Fee

अब उम्मीदवारों को कम से कम एक या एक से अधिक उपलब्ध पाठ्यक्रमों / संस्थानों का चयन (Choice Filling) करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट से उम्मीदवार को अपनी पसंद के कॉलेज के विकल्प भरने होंगे. इसके साथ ही उन्हें रजिस्ट्रेशन करते समय आवश्यक विविरण भी दर्ज करना होगा. विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवारों को ट्यूशन फीस की कुछ राशि का भुगतान करना होगा.

MP Online Allotment 2022

आपको बता दें कि Allotment process में उम्मीदवारों की परीक्षा के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. merit list को तकनीकी शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया जायेगा. मेरिट लिस्ट में प्राप्त रैंक के अनुसार उम्मीदवारों को Allotment Letter प्रदान किया जाएगा.

Admission in college and Institutes

allotment letter प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को institute को दी गई तिथि के भीतर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को अपने साथ सत्यापन के लिए डाक्यूमेंट्स भी लाना होगा. इन सभी प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को कॉलेज/ कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा.

DTE MP Counselling Fees

DTE MP Counselling में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को Counselling Fees का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान उम्मीदवार (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) और ऑफलाइन भी कर सकते हैं.

Counselling Fee400 रूपये
Part Tuition Fee 1,000 रूपये
Portal Fee 130 रूपये
कुल 1530 रूपये

DTE MP Online Counselling Notification

Courses(Schedule)
For Graduate Programme
B.ArchCheck Here
B.E. (Full Time)Check Here
B.E. (Part Time)Check Here
B-PharmacyCheck Here
DPharmacyCheck Here
BHMCTCheck Here
Lateral Entry (BE/BPharma)Check Here
For Postgraduate Programme
MBA (Full Time)Check Here
MBA (Part-Time)Check Here
MCACheck Here
M-pharmacyCheck Here
ME/MTech (Full Time)Check Here
ME/MTech (Part-Time)Check Here
Lateral Entry (MCA)Check Here
For Diploma Programme 
Diploma Under Dr. Bhabha Saheb Ambedkar SchemeCheck Here
Diploma Under Eklavya SchemeCheck Here
PPT DiplomaCheck Here
Diploma (NON-PPT)Check Here
Lateral Entry (ITI to Diploma)Check Here
For Integrated Programme
Integrated MBACheck Here
Integrated MCACheck Here

Important Links

Apply For CounsellingCheck Here
Check Result Check Here
Helping centuresClick Here
Registration and choice filling Receipt print Click Here
Get Temporary Pasword Click Here
Forgot and change passwordClick Here
Important InstructionsClick Here
Official Portalhttps://dte.mponline.gov.in/

Leave a Comment