CG B.ed entrance exam chhattisgarh b ed apply online CG vyapam pre bed online application cg b.ed syllabus CG Pre BEd from 2020: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए Pre BEd 2020 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. आपको बता दें कि यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न कॉलेजों में प्री बीएड कोर्स में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है. जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य में बीएड करना चाहते हैं वे लोग इस पेज से CG vyapam pre bed online application 2020 भर सकते हैं. cg b.ed entrance exam 2020 के लिए आवेदन पत्र online भरे जाते हैं. जो भी उम्मीदवार cg b.ed लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं और chhattisgarh b ed apply online 2020 भर सकते हैं. इस लेख में हम आपको CG Pre BEd 2020 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग पहले इस लेख को अवश्य पढ़ें.

जो भी उम्मीदवार cg bed form 2020 भरना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले यह क्लियर करना होगा कि वो इसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं. pre bed online form 2020 भरने के लिए योग्य हैं तो वे लोग अंतिम तिथि से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
CG Vyapam pre bed 2020 Eligibility
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित cg b.ed entrance exam 2020 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है इसके लिए उन्हें परीक्षा मंडल द्वारा निर्धारित किये गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना है.जो उम्मीदवार इन सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, वे cg pre b.ed 2020 के लिए online आवेदन नहीं कर सकते. यहां पर हमने पिछले वर्ष के अनुसार पात्रता मानदंडों की जानकारी दी है जिन्हें आप आवेदन करने से पहले अवश्य पढ़ लें.
- जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ बीएड के लिए आवेदन करने जा रहें हैं. उनकी नागरिकता भारत की होना चाहिए.
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री पास की होना चाहिए.
Age limit
जो भी उम्मीदवार CG Pre B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उनकी उम्र 31 दिसंबर 2020 तककम से कम 20 साल होना चाहिए.
CG Pre BEd 2020 Application Form
CG Pre BEd परीक्षा के लिए Application Form ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. जो भी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भर देंगे सिर्फ उन ही लोगों को CG Pre B.Ed Entrance Exam 2020 में शामिल होने की अनुमति होगी. आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता को अच्छी तरह से चेक कर लें. अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र जमा नहीं किये जायेंगे. आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना बेहद आवशयक है. CG Pre BEd application fees का भुगतान करने के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to Appy apply for Chhattisgarh b.ed online 2020
Chhattisgarh b.ed के लिए online आवेदन पत्र 7 अप्रैल, 2020 से उपलब्ध हो जायेंगे. जो भी लोग इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 3 मई, 2020 से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते हैं. फॉर्म भरने से पहले आवेदक को पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा. अगर उम्मीदवार Chhattisgarh b.ed की पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं तो वे लोग नीचे दिए गए चरणों का पालन करके Chhattisgarh b.ed 2020 exam के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration)
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले CG Vyapam की ऑफिसियल वेबसाइट यानी cgvyapam.choice.gov.in को विजिट करना होगा.
- अब वेबसाइट से आपको कोर्स को सेलेक्ट करना होगा.
- अगर आप पहले बार login करने जा रहें हैं तो आप आपको पहले “new user” के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको अपना नाम (name , एड्रेस और ईमेल आईडी (email address), नंबर (phone number) दर्ज करना होगा.
- अब आपको अपने ईमेल आईडी पर registration number और password प्राप्त होगा.
- अब आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता का विवरण प्रदान करके रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा.
- आपने जो भी विवरण दर्ज किया है उसे एक बार अच्छे से चेक कर लें. एक बार form जमा करने के बाद इसे अपडेट नहीं कर पाएंगे.
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना (Uploading Photograph and Signature)
application from भरने के बाद आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान (Payment of Application Fee)
आवेदन पत्र भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Category | Online Application Fees |
---|---|
General | 200 रूपये |
SC/ST | 100 रूपये |
OBC | 150 रूपये |
सीजी व्यापम आवेदन फॉर्म सुधार (CG Vyapam bed Application Form Correction)
CG Vyapam एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कोई तरीका नहीं है. इसलिए आप आवेदन पत्र भरें तो विवरण को अच्छी तरह से भरने के बाद ही submit करें.
Important Date
Application Form Start Date (आवेदन शुरू होने की तिथि) | April 7, 2020 |
Last Date of Application Form (आवेदन करने की अंतिम तिथि) | May 3, 2020 |
CG Pre-B.Ed. Admit Card (एडमिट कार्ड जारी) | June 2020 |
CG Pre-B.Ed. 2020 Exam (परीक्षा की तिथि) | June 11, 2020 |
CG Pre BEd 2020 Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)
जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं उनके लिए CG Pre BEd 2020 Exam Pattern को जानना बेहद जरुरी है. बता दें कि इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 100 अंक के होंगे.
Subjects (विषय) | No. of Questions प्रश्नों की संख्या | Marks अंक |
General Knowledge (सामान्य ज्ञान ) | 20 | 20 |
General Ability (जनरल एबिलिटी) | 30 | 30 |
Hindi (हिंदी) | 10 | 10 |
Teaching Ability (टचिंग एबिलिटी) | 30 | 30 |
English (अंग्रेजी) | 10 | 10 |
Total (कुल) | 100 | 100 |
Official Website: vyapam.cgstate.gov.in