Uttarakhand HOPE Portal | Hope portal Registration। uk.gov.in | Application form 2020 | hope uk gov in login
उत्तराखंड HOPE portal की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त करने में मदद करना है. इस पोर्टल की शुरुआत सरकार द्वारा उन युवाओं पर का एकत्र करने के लिए किया जाएगा, जो हाल ही में आए प्रवासी श्रमिकों (मजदूरों) की तरह रह रहे हैं. अब उत्तराखंड में रोजगार प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार Hope portal पर Registration कर सकते हैं.

Hope.uk.gov.in/index.php/ पोर्टल पर बेरोजगारों का जो डाटाबेस तैयार किया जायेगा वो विभिन्न कंपनियों को योग्य उम्मीदवार को खोजने में मदद करेगा. इस पोर्टल की मदद से कंपनी उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पायेगी जैसे उम्मीदवार का नाम, पहले कहा काम किया है, अनुभव आदि. उत्तराखंड होप पोर्टल बेरोजगार युवाओं को नौकरी की तलाश और कौशल विकास में मदद करेगा. आपको बता दें कि जब बेरोजगार उम्मीदवारों का पूरा डाटा अपलोड हो जायेगा तो डाटाबेस तैयार होने के बाद इसे उत्तरखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोड़ा जायेगा.
Hope portal uttarakhand Official website
Hope portal की शुरुआत बेरोजगार युवाओं / प्रवासी श्रमिकों के लिए उत्तराखंड के मुख्या मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है. अब hope portal पर रजिस्ट्रेशन करके अपने कौशल के अनुसार नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार होप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे उनका एक डेटाबेस तैयार किया जायेगा और इसके स्वरोजगार योजना से जोड़ा जायेगा. इससे कंपनी उनकी आवश्यकताओं के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को खोज सकेगी. एक बार डेटाबेस तैयार होने के बाद, होप पोर्टल को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोड़ा जाएगा. नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जानकारी पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध होगी और डेटाबेस के ग्राम-आधारित विश्लेषण में मदद करेगी.
यहाँ भी पढ़ें: उत्तराखंड मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना फॉर्म
उम्मीदवारों को hope portal पर नीचे दी गई जानकारी अपडेट करना होगा
- उम्मेदवार का नाम
- पहले कहाँ काम करते थे
- विशेषज्ञता
- इंटरेस्ट
Uttarakhand hope portal online registration & Application form
जो भी बेरोजगार उम्मीदवार रोजगार प्राप्त करने के लिए Uttarakhand hope portal पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- होप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://hope.uk.gov.in/welcome.aspx पर जाएँ.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा. यहाँ से register पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Uttarakhand hope Application form खुल जायेगा.
- अब आवेदन पत्र में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करना होगा.
प्रवासी हैं/नहीं? (Whether Migrants/Pravasi) |
नाम (Name) |
पिता/पति का नाम (Father/Husband Name) |
लिंग (Gender) |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) |
जन्म तिथि (DOB) |
वर्तमान निवास स्थान (Present Place of Residence) |
पत्राचार का पता (Correspondence Address) |
पता (Address in English) |
पिन कोड (Pin Code) |
Pincode |
जिला (District) |
ब्लॉक (Block) |
नगरीय निकाय(Urban Body) |
नगर पालिका/नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद |
ग्राम पंचायत(Village Panchayat) |
मोबाइल न.(Mobile No) |
अन्य मोबाइल न.(Alternate Mobile No) |
आधार संख्या (Aadhaar No) |
आई.एफ.एस.सी कोड (IFSC Code) |
बैंक का नाम (Bank Name) |
बैंक खाता संख्या (Bank Account Number) |
ईमेल (Email) |
वर्तमान /अन्तिम नौकरी का विवरण(Present/Last Job Details) |
फर्म का नाम (Firm Name) |
फर्म का पता (Firm address) |
उत्तराखण्ड से बाहर रहने की अवधि (महीनों में)(Period of Outstay from Uttarakhand(months)) |
उच्चतम शैक्षणिक योग्यता (Highest Qualification) * |
विषय/ट्रेड (Subject/Trade) |
मासिक आय- ₹ (Monthly Income INR) |
व्यवसायिक अनुभव-वर्ष में (Professional Experience-in Years) |
आपकी वर्तमान आय/जीविका का स्रोत क्या है? (Source of your present income?) |
आय का स्रोत चुनें (Select Income source) |
सरकार से आपकी क्या मुख्य अपेक्षा क्या हैं? (what is your main expectation from Government?) |
- आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करके इसे जमा कर दें. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है.
- इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति अपने मोबाइल न.(Mobile No) की मदद से जांच सकते हैं.
How to check hope portal Registration status
- होप पोर्टल से आपको अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति जांचने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट के होम पेज से Search Application आप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ आप आवेदन की स्थिति जांचने के लिए अपना registered mobile नंबर दर्ज करें और capcha code भरें.
- जानकारी दर्ज करने के बाद check applicaition पर क्लिक करें. अब आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.
Koye kuch batane ki raje nahi h
kya janna hai apko