यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन | विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश |UP marriage registration online check status| hindu marriage registration UP | vivah panjiyan online UP | igrsup marriage registration
शादी एक ऐसे बंधन है जिसमें बंधकर दो लोगों को धार्मिक और सामाजिक मान्यता प्राप्त होती है. भले ही धार्मिक रूप से शादी करने से इसे सामाजिक रूप से मान्यता मिल जाती है लेकिन इसके बाद भी शादी को रजिस्टर करवाने की आवश्कता होगी है. किसी भी शादी को वैध बनाने के लिए क़ानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त होना भी बेहद जरुरी होगा है. जब भी कोई जॉइंट अकाउंट खुलवाने जाता है या, स्पाउज वीजा (spouse visa) लेने और जॉइंट प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शादी का प्रमाण-पत्र (marriage certificate) होना बेहद जरुरी होता है.
UP marriage registration online

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो बता दें कि उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियम 2017 के तहत राज्य में सभी विवाह का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना आवश्यक है. Uttar Pradesh Marriage Registration उत्तर प्रदेश हिंदू विवाह पंजीकरण नियम, 1973 के तहत भी करवाया जा सकता है. मेरिज रजिस्ट्रेशन करवाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. विवाह प्रमाणपत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो कि दो लोगों की शादी का कानूनी प्रमाण होता है. अगर आप up marriage registration के बारे में अन्य जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
Uttar Pradesh Marriage Registration Rules 2017
उत्तर प्रदेश राज्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा अगस्त 2017 से केंद्र सरकार के विवाह पंजीकरण के नियम को लागू किया गया है. इस नियम के प्रावधान के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुस्लिम समुदाय सहित राज्य में विवाह पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है.
- विवाह पंजीकृत करवाने का मुख्य उद्देश्य
- बाल विवाह को रोकने के लिए
- विधवाओं को उत्तराधिकार का दावा करने में सक्षम बनाने के लिए
- महिलाओं को पति द्वारा रखरखाव का अधिकार और बच्चों की कस्टडी में मदद करने के लिए
- एक से ज्यादा विवाह की जाँच करने के लिए
Uttar Pradesh Hindu Marriage Registration Rules, 1973
आधार आधारित हिन्दू विवाह पंजीकरण: यूपी हिंदू विवाह पंजीकरण नियम, 1973 के नियमों के अनुसार शादी करने के लिए दुल्हे और दुल्हन को नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना होगा.
- शादी हिंदू रीति-रिवाजों के तहत की जाना चाहिए.
- वर और वधू हिंदू दोनों हिन्दू होना चाहिए.
- शादी के समय दूल्हे की उम्र कम से कम 21 साल और दुल्हन की उम्र 18 साल होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश में पंजीकरण अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में नीचे दी गई जगहों में से कोई एक जरुर होना चाहिए.
- दूल्हे का निवास
- दुल्हन का निवास स्थान
- सॉलिमनेशन प्लेस
यूपी विवाह प्रमाण पत्र के लाभ
उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उद्देश्य निम्नलिखित हैं
- विवाह प्रमाण पत्र से यह साबित होता है कि किसी भी पुरुष ने एक महिला से कानूनी तौर पर शादी की है.
- मेरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट किसी भी विवाहित महिला को सामाजिक सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है.
- यह जीवनसाथी के बैंक में जमा पैसे या बीमा संबंधी लाभ प्राप्त करने के लिए बेहद जरुरी होता है.
- विवाहित व्यक्ति के मामले में, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट का होना बेहद आवश्यक है.
Important Documents for UP marriage registration
उत्तर प्रदेश में विवाह के पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना बेहद आवश्यक है.
- विवाह पंजीकरण आवेदन पत्र (Marriage registration Application forms)
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र (Affidavit)
- वर और वधू की आयु प्रमाण – जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट
- एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी
- दूल्हा और दुल्हन की संयुक्त तस्वीर (Photographs of couples )
- शादी का कार्ड (Wedding Card)
- दो गवाह की तस्वीरें (Two witness Photographs)
यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन शपथ पत्र का प्रारूप

शपथ पत्र यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें
UP Marriage Certificate Application Fees
विवाह के महीने के भीतर विवाह का पंजीकरण- 10 रूपये
विवाह के 30 दिनों के बाद विवाह पंजीकरण- 20 रूपये
Marriage Registration Procedure for Uttar Pradesh
अगर आप यूपी मैरिज रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. मैरिज रजिस्टर करने के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों के पास वैध आधार कार्ड होना जरुरी है. up marriage registration की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है आप यहाँ दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके यूपी मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- उत्तर प्रदेश में मैरिज रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले igrsup UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action

- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा. अब विवाह पंजीकरण के लिए ” आवेदन करें” आप्शन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे दी गई जानकारी प्रदर्शित होगी. जिनका उत्तर आपको हाँ या ना में देना होगा.
“आधार अधिनियम 2016 के अनुसार हम(पति एवं पत्नी) अपनी आधार संख्या एवं आधार विवरण यू० आई० डी० ए० आई० प्रमाणीकरण द्वारा विवाह पंजीकरण मे उपयोग करने हेतु अपनी सहमति देते हैं ।
I give my consent to use my Aadhaar number and Aadhaar information by UIDAI Authentication for the purpose of marriage registration as per the Aadhaar Act 2016.
पति एवं पत्नी के आधार के साथ उनके मोबाइल संबद्ध/जुड़े है या नहीं “

- इसके बाद आपको अगले पेज में दुल्हे का Aadhaar number दर्ज करना होगा जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा.
- OTP दर्ज करने के बाद दुल्हे की सभी जानकारी आधार डेटाबेस (यूआईडी) से ले ली जाएगी, जिसमें फोटो भी शामिल है.

- अब अगली स्क्रीन पर आपको दुल्हन के मोबाइल नंबर और ओटीपी को दर्ज करना होगा। OTP दर्ज करने के बाद दुल्हन का विवरण UID डेटाबेस से ले लिया जायेगा.
- अब अगले पेज पर दूल्हे की अन्य सभी व्यक्तिगत विवरण जानकारी को भरना होगा. जैसा किपीडीएफ में दिया गया है/
- इसके बाद दूल्हे के फोटो और अन्य सभी दस्तावेज को upload करें और save पर क्लिक करें.
- इसी तरह अब अगले पेज पर दुल्हन के सभी विवरण दर्ज करके फोटो और आवश्यक दस्तावेजों को upload करें व Save पर क्लिक करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद अब गवाहों का विवरण और तस्वीरें अपलोड करें.
- विवरण दर्ज करने के बाद, आवेदक सभी जानकारी को अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर सभी जानकारी सही दर्ज की है तो submit पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर Application number और password दिखाई देगा. इसे आप भविष्य में इस्तेमाल के लिए लिख लें या save कर लें.
- अंत में आवेदकों को UP Marriage Registration Vivah Panjikaran fees का भुगतान करना होगा.
- इस तरह से आपका यूपी मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है.
Download marriage certificate UP online
विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए application number और password
का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. sign in करते समय आपको captcha image दिखाई देगी, जिसे आपको भरना होगा. आप लॉग इन करने के बाद अपना विवाह प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.