SSC Delhi CPO SI Bharti 2020 Exam Apply Online आवेदन शुरू

SSC CPO Delhi SI Bharti Recruitment Vacnacy Apply Online 2020 SSC CPO SI Exam 2020, Application form, Salary Physical Test: कर्मचारी चयन आयोग ने अब दिल्ली पुलिस ssc cpo 2020 notification जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं वो लोग SSC CPO SI Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार SSC CPO SI online Application form 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग इस पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. SSC CPO Online Application Form आवेदन करने के लिए हम यहां पर डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं जिस पर क्लिक करके आप 16 मई 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

SSC Delhi Police CAPF SI Vacancy Online Application Form

हाल ही में दिल्ली पुलिस में Sub Inspector (एक्जीक्यूटिव) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में SI (GD) की भर्ती के बारे में खुलासा किया है. इस भर्ती के बारे में विभिन्न वेबसाइट सुचना जारी कर दी है है. जो भी लोग लंबे समय से दिल्ली पुलिस भर्ती के लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वे लोग Delhi Police CAPF SI Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुरू होने की तिथि 17-04-2020 है. उम्मीदवार 16-05-2020 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSC Delhi Police CAPF SI

हर साल की तरह इस बार भी Delhi Police CAPF की भर्ती के लिए शारीरिक रूप से फिट, ऊर्जावान और अच्छे चरित्र वाले योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार Delhi Police Sub Inspector CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBPF, SSB Recruitment 2020 का इंतजार कर रहे थे. उन लोगों के लिए बड़ी ख़ुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है.

Delhi Police Sub Inspector bharti 2020 के लिए दो पेपर देने होंगे जिसमें से एक पेपर 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को Delhi Police Physical Test के लिए बुलाया जायेगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे, वही लोग पेपर 2 में बैठ सकते हैं. इस Delhi Police SI online application 2020 के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की होना चाहिए. इस Delhi SI bharti 2020 के लिए उम्मीदवार 17 अप्रैल 2020 से लेकर 16 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

SSC Delhi Police CAPF SI Jobs 2020 Eligibility Criteria

शैक्षिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION)
  • जो भी उम्मीदवार SSC Delhi Police CAPF SI bharti के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री पास की होना चाहिए.
  • पुरुष आवेदकों को दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए LMV (मोटरसाइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरुरी है.
  • इस भर्ती से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार SSC Delhi Police CAPF official notification को पढ़ सकते हैं.
आयु सीमा (AGE LIMIT ) 01 जनवरी 2020 तक)
  • जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के आयु में छूट लिए भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार लागू होगी.
SSC Delhi Police Physical Standard
Category Height Chest Chest Expanded
GEN Candidates170 से.मी.80 सेमी85 सेमी
ST Candidates 162.50 सेमी77 सेमी85 सेमी
GEN Female157 सेमी
ST Female154 सेमी
Application Fees
For General Male Candidates  Rs. 100/
For OBC Category Male Candidates  Rs. 100/ (rupees one hundred only)
For Female Candidate   No Fee
For SC/ ST/ Ex Servicemen No Fee

Delhi CPO 2020 Selection Process

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I) कुल समय- 120 मिनट
noSubject प्रशनअंक
1सामान्य बुद्धि और तर्क50 50 अंक
2सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता50 50 अंक
3गणित 50 50 अंक
4अंग्रेजी 50 50 अंक
कुलकुल प्रश्न 200 अंक02 घंटे
2. Physical Test
लिखित परीक्षा (पेपर- II)
सब्जेक्ट कुल प्रशन कुल अंक समय अवधि
अंग्रेजी भाषा और समझ200 200 अंक120 मिनट

SSC CPO 2020 online form

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in को ओपन करें.
  • इसके बाद होम पेज से Part-I Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन पत्र को ओपन करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए विवरण को दर्ज करें.
  • विवरण दर्ज करने के बाद I Agree ’विकल्प पर क्लिक करें.
  • कुछ ही मिनटों में आपकी Registration ID और Password आपको प्राप्त हो जायेगा.
  • अब आप अपने Registration ID और Password की मदद सेPart-II Registration पर फिर से लॉग इन करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को jpeg format में अपलोड करें.
  • अब सबमिट किए गए फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिंटआउट ले लें.

Official Website

Leave a Comment