PM Shram yogi Mandhan yojana online registration यहाँ से करें

PM Shram yogi Mandhan yojana online registration 2020 List (प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन): प्रधान मंत्री श्रमयोग योजना (Pradhan Mantri Shramyogi Yojana) PMSYM योजना 2020 की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई थी. इस योजाना को फरवरी 2019 में की गई तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लॉन्च किया था. बता दें कि अन्य पेंशन योजना एलआईसी (LIC), ईपीएफओ (EPFO), ईएसआईसी (ESIC) इस योजना के तहत चलाई जाती है. इस लेख हम आपको प्रधान मंत्री श्रमयोग योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं जिसकी मदद आप इस योजना के लिए आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ यह जान सकते हैं कि आप पीएम श्रमयोगी पेंशन के लिए पात्रता रखते हैं या नहीं.

PMSYM Yojana 2020 Details

Scheme Name (योजना का नाम)Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana
Launched By (के द्वारा शुरू की गई)Finance Minister Mr. Piyush Goyal
Start date of scheme (योजना शुरू होने की तिथि)15th February 2019
Contribution55 रूपये से 200 रूपये
Pension amount (पेंशन राशि)Rs 3000 Per month
Category (केटेगिरी)Central govt. scheme
Official websitehttps://maandhan.in/shramyogi

PMSYM Pension Scheme Eligibility

  • प्रधान मंत्री श्रमयोग योजना मुख्य रूप से श्रमिक वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. इस योजना का लाभ बढ़ई, मिस्त्री, ब्रिक मेकर, लेदर वर्कर्स, रिक्शा चालक, भूमिहीन लेबर और मजदूर वर्ग के लोग उठा सकते हैं.
  • जिन भी श्रमिकों के पास आय का कोई निश्चित साधन नहीं है और जो अपना जीवन यापन करने के लिए कार्यों पर निर्भर करती है.
  • प्रधान मंत्री श्रमयोग योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार या श्रमिक की प्रति माह 15,000 आय से कम होना चाहिए.
  • इसके साथ ही जिन भी आवेदकों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है वे लोग प्रधानमंत्री श्रमयोग योजना के पात्र है.

पीएम श्रमयोगी योजना के लाभ

  • यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो 18 साल की उम्र में प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना के लिए आवेदन करते हैं और 60 वर्ष की आयु तक 55 रुपये का योगदान देते हैं तो वे लोग सेवानिवृत्ति में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
  • पीएम श्रमयोगी योजना से भारत के असंगठित क्षेत्रों से संबंधित 42 करोड़ से अधिक श्रमिकों को लाभ प्राप्त होगा.
  • जो भी उम्मीदवार इस योजना में लगातार पैसे जमा करते और अगर उनकी किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में उनका पति या पत्नी इस योजना को जारी रख सकते हैं.
  • अगर आवेदक का पति या पत्नी इस योजना का हकदार है तो उन्हें अपने साथी की मृत्यु के बाद नियमित रूप से आगे के योगदान का भुगतान करते रहना होगा.
  • अगर वे इस योजना को जारी नहीं रखना चाहते तो वे किसी भी समय इस योजना से बाहर निकल सकते हैं.
PM Shram yogi Mandhan yojana

पीएम श्रमयोगी योजना की विशेषताए

  •  60 वर्ष के होने के बाद 3000 / रूपये -महीना पेंशन
  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना
  • भारत सरकार द्वारा कंट्रीब्यूशन

PMSYM Yojana Apply Online

  • जो भी उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उनके पास आधार कार्ड होना चाहिए और यह उनके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
  • PMSYM Scheme में शामिल होने पर बार उम्मीदवार को हर महीने नियमित रूप से प्रीमियम देना आवश्यक है. जिन भी मजदूरों और श्रमयोगियो 18 साल है उन्हें हर महीने 55 रूपये प्रीमियम के रूप में देने होने.
  • जिनकी उम्र 29 साल है उन्हें 100 रु का प्रीमियम हर महीने व जिनकी आयु 40 साल है उन्हें हर महीने 200 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा.
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए जो भी लोग आवेदन करना चाहते हैं वे लोग अपने पास के जनसेवा केंद्र या डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
  • अगर आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जा रहें हैं तो कृपया अपने साथ खाता पासबुक आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर जायें.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके उन्हें अपने आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट पासबुक को साथ लेकर अपने पास के निकटतम जनसेवा केंद्र जाना होगा. आपको जन लोक सेवा केंद्र में अपने आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ CSC agent को देना होगा. जो आपका फॉर्म भरे देंगे और आप उनसे इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं. आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास सहेज कर रख लें.

Entry age specific monthly contribution

Entry Age In Year
Superannuation Age
monthly contribution by Membersmonthly contribution by GovtTotal monthly contribution (In Rupess)
(Total = By Members + Government)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00
Table Source: https://maandhan.in/scheme/pmsym

How to Do Shram yogi Mandhan yojana online registration 2020

  • जो भी उम्मीदवार shram yogi mandhan yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद आप Click here to apply now आप्शन पर क्लिक करें.
  • इस आप्शन पर क्लिक करने बाद उम्मीदवारों को अपना Mobile number दर्ज करना होगा और इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें.
  • अब इस पेज पर अपना नाम, email id और capcha code भरें. इसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद सत्यापित करने के लिए क्लिक करें.
  • अब बाकी आवेदन पत्र को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करेंगे.
  • एक बार अपने आवश्यक दस्तावेजों को अच्छी तरह से चेक कर लें और इसके submit कर दें.
  • अब अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें और इसके भविष्य के लिए सहेज कर रख लें.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर

Helpline (हेल्पलाइन) 1800 267 6888
E-Mail (ईमेल ईमेल aaidiआईडी): vyapari@gov.in | shramyogi@gov.in

Important Links

Official Website

Leave a Comment