Rajasthan Shala Darpan Portal staff candidate Login: शाला दर्पण राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्रोग्राम है. बता दें कि शाला दर्पण पोर्टल को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया था, जिसकी मदद से माता पिता आपने बच्चों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. Shala Darpan Rajasthan पोर्टल की मदद से माता पिता स्कूल में अपने बच्चों की कुल उपस्थिति, पिछले और नए कार्य रिकॉर्ड तथा अपने बच्चों की सभी उपलब्धियों के बारे में जान सकते हैं.

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर उम्मीदवार लॉग इन करके स्कूल, कर्मचारी, छात्र विवरण और राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित सभी विभागों और संस्थानों के के बारे में जानकर प्राप्त कर सकते हैं. जो भी लोग शाला दर्पण पोर्टल के बारे में जानना चाहते हैं वे इस लेख को अवश्य पढ़ें. यहाँ हम आपको “शाला दर्पण राजस्थान 2020” के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.
rajshaladarpan.nic.in portal
Shala Darpan का प्रबंधन, स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है. अगर आप राजस्थान राज्य की स्कूली शिक्षा और अधिकारियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस rajshaladarpan.nic.in पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं. शाला दर्पण एक कॉलेज मिरर ऑन-लाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से ऑन-लाइन बच्चों की स्कूली शिक्षा के लिए अधिकारियों के संकायों, व्याख्याताओं और कर्मचारियों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है. शाला दर्पण पोर्टल पर, सभी संकायों, कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और कई अन्य लोगों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
शाला दर्पण राजस्थान के लाभ
- शाला दर्पण योजना राजस्थान के उन सभी निवासियों के लिए फायदेमंद है जो अपने बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा देना चाहते हैं.
- स्कूली शिक्षा और अधिकारियों के संकायों से जुड़ी सभी जानकारी इस पोर्टल की मदद से आसानी से प्राप्त की जा सकती है.
- शाला दर्पण portal पर स्कूली शिक्षा से जुड़े सभी विभागों का डेटाबेस मैनेज किया जाता है.
- इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से राज्य के सभी निवासी किसी भी जगह पर बैठ कर विद्यालय के सभी कर्मचारियों और स्कूल और छात्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त पर सकते हैं.
- राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल की शुरुआत होने से अब लोगों का कीमती समय भी बचेगा.
How to login on Shala Darpan Rajasthan Portal
- जो भी उम्मीदवार Shala Darpan login करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा.
- पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करने के बाद home पेज आपके सामने खुल जायेगा.
- अब home पेज से login आप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपको username, password, captcha code और जानकारी दर्ज करना होगा.
- विवरण दर्ज करने के बाद login बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप rajshaladarpan.nic.in portal पर लॉग इन हो जायेंगे.
- अब आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.