Samvida shikshak varg 3 result 2022 merit list यहां देखें

MP Samvida Shikshak varg 3 Result for primary teachers will be Released soon. Candidates can check their MP TET Result By visiting Offical Website. To check Result, candidates need to log in using their Roll number or Application number.

Samvida Shikshak Varg 3 Result: एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 का रिजल्ट मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MP PEB) द्वारा जारी किया जाता है. जो भी उम्मीदवार अपना MP TET result 2022 चेक करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in को विजिट कर सकते हैं. PEB varg 3 result चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने application number या roll number और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
varg 3 का रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में तैयार किया जाता है. उम्मीदवार अपना MP TET result check करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं.

MP Samvida Shikshak important dates 2022

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि  ——
परीक्षा की तिथि  2022
रिजल्ट जारी होने की तिथि —–

How to Check MP Samvida Shikshak (PEB TET) Varg 3 Result 2022?

अगर आप MP TET Grade 3 का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट (http://peb.mp.gov.in) को विजिट करना होगा. बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन अलग से कोई रिजल्ट नहीं भेजेगा. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा.
आइये अब आपको बताते हैं कि आप अपना परिणाम कैसे चेक कर सकते हैं?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. इसके अलावा वे इस पेज में दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • अपना वर्ग 3 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के home page से result tab को सर्च करना होगा.
  • इसके बाद Peb की ऑफिसियल वेबसाइट (http://peb.mp.gov.in) के result tab से “High School TET result” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • Result की pdf फाइल स्क्रीन में दिखाई देने लगेगी. आप pdf में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  • आखिरी में अपने रिकॉर्ड के लिए result का प्रिंटआउट ले लें और इसे अपने पास सहेज कर रख लें.

MP Samvida Shikshak varg 3 scorecard 2022

MP PEB TET Grade 3 Result जारी होने के बाद उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड (scorecard) को भी अपलोड किया जायेगा. उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  1. अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें.
  2. अब MP TET Grade 3 के score card को सेलेक्ट करें.
  3. अब अपनी आवश्यक डिटेल्स जैसे Registration ID या Roll number और अपनी जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें.
  4. सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद submit button पर क्लिक करें.
  5. आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  6. अब MP PEB TET Grade 3 scorecard से आप अपने नंबर चेक सकते हैं और इसके भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

Details On MP PEB Samvida Shikshak varg 3 Result 2022

MP PEB Samvida Shikshak grade 3 result जल्द ही जारी किया जायेगा. result में उनउम्मीदवारों का नाम होगा जिन्होंने संविदा शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा पास की है और जिनका चयन आगे की प्रक्रिया के लिए हुआ है.

बता दें कि रिजल्ट select list या फिर merit list के रूप में जारी किया जायेगा. इस लिस्ट में सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का विवरण जैसे उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, जिला, लिंग, प्राप्त अंक, कुल अंक और अगले राउंड से जुड़े निर्देश लिखे होंगे.

Important Links

वर्ग 3 एडमिट कार्डयहां क्लिक करें 
वर्ग 3 सिलेबस 2021 MPयहां क्लिक करें 
varg 3 free notesयहां क्लिक करें 
varg 3 old paperयहां क्लिक करें 
MP govt jobsMponline

Leave a Comment