REET 2021 Bharti Notification for 33000 Posts rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Recruitment 2021 Bharti Vacancy notification RTET 2021 rajasthan teacher Vacancy Online Application Form, Exam Date: REET Bharti 2021 रीट भर्ती के लिए आवेदन REET application form date new syllabus latest news

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 Notification Online Form: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने हाल ही में ग्रेड 3 शिक्षक नौकरी की भारती के लिए 32,000 रिक्तियों की घोषणा की है. जो भी उम्मीदवार इस नौकरी को हासिल करना चाहते हैं उन्हें Rajasthan Eligibility Examination for Teacher के लिए आवेदन करना होगा और परीक्षा और फिर एक इंटरव्यू को पास करना होगा. आपको बता दें कि Rajasthan 3rd Grade Teacher के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकें हैं. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 11 जनवरी 2021 है. उम्मीदवार www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और www.reetbser21.com पर 08 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


REET 2021 जो भी उम्मीदवार भारत के राजस्थान राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए एक बड़ी ख़ुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है. आपको बता दें कि जल्द ही REET 2021 Notification जारी हो चूका है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे वे हमारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस पर रीट के लिए लगभग 33000 पदों पर भर्ती होना तय है. अगर आप भी इस बार REET 2021 Online Application Form भरने जा रहें हैं तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लें. यहां पर हम आपको REET bharti से जुड़ी सभी जानकारी जैसे REET Syllabus और Exam Pattern प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि REET 2021 के 33000 पदों पर आवेदन 11 जनवरी से शुरू हो चुकें हैं. आपको बता दें कि इस बार REET कुल 31000 पद शामिल जिनमें से 6080 सीटें आदिवासी उप योजना (टीएसपी) क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी.

Rajasthan Teacher bharti REET 2021 Online form details

Name of the  Organization माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान
Number of Vacancies30000+
Name of the PostPrimary Techers
Starting Date11 जनवरी
Last Date8 फरवरी
Last Date to Pay the application fee8 फरवरी
CategoryRajasthan Govt jobs
Application ModeApply Online
Official Websitehttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

REET Bharti 2021 के लिए शुरू आवेदन

REET Rajasthan Eligibility Examination for Teachers

REET जिसे Rajasthan Eligibility Examination for Teachers यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के रूप में जाना जाता है. यह परीक्षा हर साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) द्वारा हर साल राज्य के विभिन्न स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित करवाई जाती है. बता दें कि साल 2017 के बाद से कोई भी REET Bharti नहीं हुई थी. इसलिए इस बात की भर्ती में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे जिसकी वजह से कम्पटीशन काफी ज्यादा होने वाला है.

अजमेर
अलवर
बरन
बांसवाड़ा
बाड़मेर
भीलवाड़ा
भरतपुर
बूंदी
चित्तौड़गढ़
चुरू
दौसा
डूंगरपुर
धौलपुर
हनुमानगढ़
जैसलमेर
जयपुर
जालोर
Jhalwar
झुंझुनू
जोधपुर
करोली
कोटा
नागपुर
पाली
Pratapagarh
Rajsamanad
सवाई माधोपुर
सिरोही
सीकर
टोंक
उदयपुर 

आपको बता दें कि REET 2021 की परीक्षा 2 लेवल में होगी. जिसमे से लेवल 1 Primary teacher (प्राथमिक शिक्षक कक्षा I से कक्षा V) और लेवल 2 प्राथमिक शिक्षक (कक्षा VI से कक्षा VIII) के लिए की जाती है. इन दोनों लेवल के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी. बता दें कि उम्मीदवार किसी भी एक या दोनों परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जो भी उम्मीदवार REET 2021 में रुचि रखते हैं वे लोग online application जारी होते ही आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित किये जायेगे. इसलिए अगर आप Rajasthan Eligibility Examination for Teachers के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा.

REET Recruitment 2021 Selection Process

चयन प्रक्रिया (Eligibility Criteria)

जो भी उम्मीदवार REET Recruitment 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों और योग्य मानदंडों को पूरा करना होगा. आवेदन करने से पहले आप योग्यता मानदंडों के बारे में जानने के लिए REET Official Notification 2020 को चेक कर सकते हैं.

लेवल 1 शिक्षकों के लिए (कक्षा I से कक्षा V तक)

जो भी उम्मीदवार Level I Teachers भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने सीनियर सेकेंडरी / कक्षा 12 वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ या फिर दो साल का डी.एल.एड. (D.El.Ed) पूरा किया होना चाहिए.

या

सीनियर सेकेंडरी / कक्षा 12 वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ और दो साल के बी.ई.एल.एड. (B.El.Ed)

या

सीनियर सेकेंडरी / कक्षा 12 वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ और दो साल का एजुकेशन में डिप्लोमा
या

स्नातक और उत्तीर्ण या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष (D.El.d.)
स्तर II शिक्षकों के लिए (कक्षा छठी से आठवीं तक)
स्नातक और उत्तीर्ण या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष (D.El.d.)

या

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड.

या

सीनियर सेकेंडरी / क्लास 12 वीं या कम से कम 50% अंकों के साथ चार साल का B.El.Ed. (Bachelor in Elementary Education)

या

सीनियर सेकेंडरी / क्लास 12 वीं या कम से कम 50% अंकों के साथ चार साल का बीए / बी.एससी.

note: अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
या

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और एक वर्ष का बी.एड.

REET 2021 Online Application

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उनके लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जाएंगे. किस भी उम्मीदवार से आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जायेगा. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार REET 2021 Eligiblity चेक अवश्य कर लें. आवेदन के लिए सभी अवश्य दस्तावेजों और विवरणों को संभाल कर रखें.

कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि तक न रुके क्योंकि आखिरी समय में सर्वर डाउन हो जाने की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले REET 2020 आवेदन पोर्टल पर जाना होगा.
  2. इसके बाद REET Online Application form 2020 पर क्लिक करें.
  3. आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
  4. आप अपने आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.
  5. अब अपने दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  7. अब आप आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

आवेदन शुल्क (Application fee)

  • लेवल 1 या लेवल 2 में से किसी एक के लिए आवदेन करने के लिए आवेदन शुल्क -550 रूपये
    लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रूपये
  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चालान या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.

REET 2020 Exam Pattern and Syllabus in Hindi

REET 2020 Exam Pattern and Syllabus

REET 2020 Exam Pattern और Syllabus आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि जैसे की इस भर्ती की अधिसूचना जारी हो जाएगी. हम आपको इस पेज पर Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा देंगे.

REET 2021 Admit Card (रीट एडमिट कार्ड)

परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद admit card जारी किया जायेगा. आप इस पेज से एडमिट के लिए डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार admit card डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं.

Important Links

REET Application Form 2021Apply Here 


Register & Generate Fee Challan For REET-2021
Click Here
Detailed Vigyapti REET-2021Download Here
Sample Form REET-2021Download Here
REET Syllabus 2021
Official Websitehttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021
www.reetbser21.com

Leave a Comment