Rajasthan SSO ID Registration कैसे करें ?

SSO Portal Rajasthan sso id login,sso portal, jan suchna portal rajasthan, sso rajasthan, sso id kaise open kare, how to sso id create: राजस्थान सरकार समय के साथ राजस्थान के निवासियों को सेवायें देती है रही है, आज समय डिजिटल युग का है तो इसके लिए सरकार ने एक One Time Registration सिस्टम को शुरू किया है। इसे SSO ID के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऑनलाइन पंजीकरण होता है जिसकी मदद से राजस्थान वासी अपने एक ही लोग इन आई डी की मदद से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकता है और इतना ही नहीं सरकारी भर्तियों में आवेदन भी इसी की मदद से कर सकता है। राजस्थान सरकार की इस पहल को अन्य राज्य भी कवर कर रहे है और माना जा रहा है की बहुत जल्द पुरे भारत में इस तरह की SSO ID की मदद से सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। आगे हम विस्तार से बतायेंगे की SSO ID क्या है और इससे राजस्थान वासी किस तरह के लाभ उठा सकता है। 

SSO ID क्या है

राजस्थान सरकार द्वारा एक वेबसाइट लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद राजस्थानवासी को एक आई डी दिया जाता है। इसी आई डी को SSO ID के नाम से जाना जाता है। SSO ID का पूरा नाम single Sign on है। इसका मतलब है की एक ही बार रजिस्टर करने के बाद उसे अनेक तरह की सुविधा मिल सकती है। यह एक तरह का ई-पोर्टल है जिसकी मदद से राजस्थानवासी बिना ई-मित्र की साहयता के किसी भी सरकारी फॉर्म को भर सकता है। इस वेबसाइट को लॉन्च करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है की छात्र एंव राजस्थान के निवासी को बार-बार किसी भी तरह की पोस्ट के लिए अन्य लोग इन आईडी इत्यादि की जरूरत ना पड़े और ना ही किसी वेबसाइट पर बार-बार विजिट करने की, वह एक SSO ID की मदद से सरकारी नौकरियों के फॉर्म भी भर सकते हैं। 

SSO ID का लाभ क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा जारी यह SSO ID वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करने के बाद आपको एक SSO ID दे दिया जाएगा। इसकी मदद से आप निम्न तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह छात्र, राजस्थान निवासी अन्य लोग एंव उद्योग के लिए भी जरूरी है। 

  • सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के फॉर्म में SSO ID होना आवश्यक है। 
  • आप खुद घर बैठे इसकी मदद से किसी भी नौकरी का फॉर्म भर सकते हैं, यदि आप चलान इत्यादि अपने बैंक से बनवा लेते हो तो। 
  • आपको किसी भी नई भर्ती इत्यादि के लिए कहीं और विजिट नहीं करना होगा, यहीं से आपको जानकारी मिल जाएगी। 
  • किसी भी तरह के सरकारी हेल्प के लिए एसएसओ आईडी की मदद से मदद मांगी जा सकती है। 
  • आपको बार-बार पासवर्ड और आईडी बनाने की जरूरत नहीं होगी। 

SSO ID कैसे बनाएं 

SSO ID

SSO ID बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, आप चाहे तो इसे खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बना सकते हो। अगर किसी भी तरह की प्रॉब्लम होती है तो आप नजदीकी ई-मित्र से कांटेक्ट कर सकते हो। इसके साथ सरकार द्वारा SSO HELP LINE NUMBER भी जारी किया गया है। आप उनसे भी बात करके SSO ID Registration में मदद ले सकते हो। ऑनलाइन SSO ID REGISTRATION करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें – 

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) पर विजिट करना होगा। 
  • SSO Rajasthan में आप अपनी पसंद की भाषा जैसे हिंदी/अंग्रेजी भी चुन सकते हो। 
  • SSO ID वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Registration पर क्लिक करना होगा। 
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की आप सिटीजन ( citizen) हो या किसी भी तरह का उद्योग या फिर सरकारी कर्मचारी हो।
  • आप यदि सिटीजन का चुनाव करते है तो आप गूगल, फेसबुक, ट्वीटर, भामाशाह एंव आधार कार्ड की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं। 
  • यहाँ आपको 50 से भी ज्यादा ऐसी सर्विस मिलेगी जिन्हें आप किसी अन्य आईडी के बिना एक्सेस कर सकते हैं। 

ध्यान दें : यदि आप SSO RAJASTHAN में उद्योग का SSO ID बनाना चाहते है तो आपके पास उद्योग आधार एंव BRN नंबर होना आवश्यक है। यदि सरकारी कर्मचारी यहाँ अपना अकाउंट बनाते है तो उनके पास SIPF नंबर होना आवश्यक है। 

SSO ID की मदद से 50 तरह की सर्विस का फायदा उठा सकते है लोग 

राजस्थान सरकार ने साफ़ कर दिया है की राजस्थान में साक्षरता स्तर बढ़ता जा रहा है और आज के युवा डिजिटल है। इसके लिए उन्होंने SSO ID के लिए वेबसाइट लॉन्च की और यह काफी हद तक राजस्थान में सफल भी हुई है। इसका फायदा सबसे ज्यादा छात्रों को हुआ है जो सरकारी नौकरी के फॉर्म इत्यादि भरते है। साथ में उनका डाटा पूरी तरह से गोपनीय होता है। SSO की मदद से हम यह सर्विस का फायदा उठा सकते है यह निम्न है – 

  • Scholarship
  • Bhamashah
  • E-Mitra
  • LDMS
  • Panchayat
  • Raj Sampark
  • RajMail
  • Ebazar
  • EHR
  • MADRSA
  • RAJMANDI
  • RAJFAB
  • BRSY
  • BUSINESS RG।
  • E-LEARNING
  • E-library

ध्यान दें : उपर बताई गई सर्विस में आप सीधे अपनी SSO ID की मदद से इन सभी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। इनके अलावा और भी अनेक सर्विस मौजूद है SSO RAJASTHAN में। 

SSO से जुड़ी अन्य जानकारियां 

यहाँ हम कुछ SSO RAJASTHAN से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां शेयर करें जिनकी मदद से आपको अपना SSO ID REGISTRATION करने में भी मदद मिलेगी। 

SSO Rajasthan LINK 
Official Website  https://sso.rajasthan.gov.in/
Help number  0141-5153222, 0141-5123717
Email  helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

SSO ID Registration से जुड़ी जानकारियां कैसी लगी  हमें कमेंट बॉक्स में SSO ID RAJASTHAN से जुड़ी जानकारी कैसी लगी इसके बारें में जरुर बताएं। अगर किसी भी तरह का SSO ID से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमारें इस पोस्ट के कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

Leave a Comment