Rajasthan Patwari Result 2020 latest news: राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2020 जल्द ही जारी किया जायेगा.जो भी उम्मीदवार Raj Patwari Result की तलाश कर रहें हैं वे लोग एक दम सही जगह पर हैं. आपको बता दें कि रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा ऑनलाइन घोषित किया जायेगा. अगर आप अपना राजस्थान पटवारी रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट कर सकते हैं. Rajasthan Patwari रिजल्ट एक merit list के रूप में जारी किया जायेगा जिसमें जिन भी उम्मीदवारों ने Cut off score हासिल किया है. लोगों का नाम इस लिस्ट में होगा.
Rajasthan Patwari Result 2020
Department Name (विभाग का नाम) | RSMSSB |
Recruitment Name (भर्ती का नाम) | Rajasthan Patwari |
ऑफिसियल वेबसाइट (Official website) | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Category | Result |
Application start date (आवेदन शुरू होने की तिथि) | Jan 2020 |
Last date to apply (आवेदन करने की अंतिम तिथि) | 19 Feb 2020 |
Last date for online payment (ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तिथि) | 19 Feb 2020 |
Total Number of Posts (कुल पदों की संख्या ) | 407 |
Application fee (आवेदन फीस) | 450 rupees |
Rajasthan Patwari will be soon released by Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) on its official website rsmssb.rajasthan.gov.in. candidates who have applied for Rajasthan Patwari Recruitment 2020, check their result on this page.
Rajasthan Patwari Result & merit List
Rajasthan Patwari Result की मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का नाम उम्मीदवारों का स्कोर और उनकी श्रेणी जानकारी होगी. हाल में राजस्थान पटवारी के लिए कुल 4207 पदों के लिए भर्ती जारी की गई थी. जो भी उम्मीदवार अपना result चेक करना चाहते हैं वे नीचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.
Rajasthan Patwari Result 2020 Procedure
- सबसे पहले राजस्थान पटवारी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके बाद विभाग रिजल्ट जारी करेगा.
- इसके बाद आवेदकों की ओएमआर शीट को चेक किया जायेगा.
- ओएमआर शीट चेक होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
- जिन भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करते हैं उनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा.
- जैसे ही रिजल्ट जारी किया जायेगा उम्मीदवार अपना Rajasthan Patwari Result चेक कर सकते हैं और मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Patwari 2020 Post Details
राजस्थान पटवारी (Rajasthan Patwari) में 4207 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें से अनुसूचित (scheduled) और गैर-अनुसूचित (non-scheduled) क्षेत्रों क्रमश 570 और 3637 पद शामिल थे. Rajasthan Patwari vacancy के बारे में अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं.
Rajasthan Patwari 2020 Selection Procedure
Rajasthan Patwari के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती यानी लिखित परीक्षा। आवेदन पत्र की प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (written examination) के माध्यम से किया जायेगा. जिन भी लोगों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन लोगों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. जो भी उम्मीदवार कट ऑफ स्कोर प्राप्त कर लेते हैं उन लोगों के मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
Rajasthan Patwari Reservation 2020
इस राजस्थान भर्ती में विभिन्न वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ दिया जाता है। बता दें कि इस भर्ती में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, स्पोर्ट्सपर्सन, शारीरिक रूप से विकलांग और महिलाओं को आरक्षण दिया जायेगा, जिसकी जानकारी आप अधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं .
जिले का नाम | कुल पदों की संख्या |
अजमेर जिला | 135 पद |
अलवर जिला | 64 पोस्ट |
बरन जिला | 68 पद |
बाड़मेर जिला | 223 पद |
भीलवाड़ा जिला | 93 पोस्ट |
भरतपुर जिला | 135 पद |
बीकानेर जिला | 80 पोस्ट |
बूंदी जिला | ५४ पद |
Chhittorgarh जिला | 53 पोस्ट |
चुरू जिला | 61 पद |
दौसा जिला | 14 पोस्ट |
धौलपुर जिला | 60 पोस्ट |
हनुमानगढ़ जिला | 69 पोस्ट |
जयपुर जिला | 79 पोस्ट |
जैसलमेर जिला | 26 पोस्ट |
जालोर जिला | 62 पोस्ट |
झुंझुनू जिला | 23 पोस्ट |
झालावाड़ | 64 पोस्ट |
जोधपुर जिला | 93 पोस्ट |
कोटा जिला | 39 पद |
करौली जिला | 143 पोस्ट |
नागौर जिला | 97 पद |
पाली जिला | 85 पोस्ट |
राजसमंद जिला | 135 पद |
सीकर जिला | 79 पोस्ट |
श्रीगंगानगर जिला | 79 पोस्ट |
सवाई माधोपुर जिला | 111 पोस्ट |
सिरोही जिला | 114 पोस्ट |
टोंक जिला | 75 पद |
उदयपुर जिला | 81 पोस्ट |
बांसवाड़ा जिला | 34 पद |
डूंगरपुर जिला | 145 पद |
प्रतापगढ़ जिला | 66 पद |
Rajasthan Patwari 2020 rules
बता दें कि इस भारत की राजस्थान भर्ती में कुछ ऐसे दिशानिर्देश हैं. अगर कोई उम्मीदवार इनसे मेल खाता है तो उस उम्मीदवार को राजस्थान पटवारी 2020 के अयोग्य माना जायेगा.
- जिस भी उम्मीदवार के 06 जून, 2002 को या उसके बाद 2 से अधिक बच्चे हों वो पटवारी पद के लिए नियुक्त होने के लिए पात्र नहीं होगा.
- कोई भी महिला उम्मीदवार जो उस व्यक्ति से शादी करती है जिसकी पहले से पत्नी है. तो ऐसे में सरकार के विशेष नियमों पर महिला को छूट नहीं देती।
- कोई भी महिला या पुरुष उम्मीदवार जिसने एक से अधिक पत्नी या पति (जीवित) से विवाह किया हो तो वो इस पद नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा.
Easy steps to check Rajasthan Patwari Result 2020?
- Rajasthan Patwari परीक्षा होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा. उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करने अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद ‘result’ पर click करें.
- लिंक पर click करने के बाद आपके सामने सभी रिजल्ट ओपन हो जायेगें. इसमें से आप patwari रिजल्ट को सर्च करें.
- Patwari exam result के लिंक पर क्लिक करें और pdf डाउनलोड कर लें.
- अब CTRL + F का इस्तेमाल करके अपना नाम डालकर लिस्ट में नाम सर्च करें.
Details on Result
- Application Number (आवेदन संख्या)
- Name of the candidate (उम्मीदवार का नाम)
- Category (श्रेणी)
- Roll number (मेरिट)
- Date of birth (जन्म की तारीख)
- Father’s name (जन्म की तारीख)
- Gender (लिंग)
- Merit (मेरिट)
- check Result here लिंक जल्द अपडेट की जाएगी.
- Rajasthan Patwari notification