MP samvida Varg 2 Merit List 2020 मेरिट लिस्ट घोषित Samvida Shikshak Middle School Teacher subject wise marks Cut Off Marks: MP Varg 2 Merit List 2020 मध्य प्रदेश रिक्रूटमेंट बोर्ड MPPEB ने 29 फरवरी 2020 को हाई स्कूल टीचर्स MP Varg 2 Merit List जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार मेरिट लिस्ट चेक करना चाहते हैं वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट https: //trc.mponline और peb.mp.gov.in पर merit list चेक कर सकते हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने samvida varg 2 के लिए आवेदन किया था वे लोग ऑफिसियल वेबसाइट से subject wise marks चेक कर सकते हैं.

MP Varg 2 Merit List 2020
MPPEB ने 15000 Samvida Shikshak Varg 2. के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) 29 फरवरी 2020 को Samvida Shikshak Varg 2 Merit List जारी कर दी है. जिन भी उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में शामिल है वे लोग अपने हिसाब से स्कूलों का चयन कर सकते हैं और 05 मार्च से 25 मार्च 2020 तक अपलोड कर सकते हैं. MP Varg 2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से मेरिट सूची और कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं.
trc.mponline.gov.in samvida shikshak varg 3 merit list 2020
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Samvida Shikshak Varg 2 Bharti की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब विभाग ने 29-02-2020 को मेरिट सूची जारी कर दी है. जिन भी उम्मीदवारों ने varg 3 के लिए आवेदन किया था वे लोग मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है वे लोग 5 मार्च से 25 मार्च 2020 तक documentation process को पूरा कर सकते हैं.
MP Vyapam Middle School Merit List 2020 Download
- वर्ग 2 की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट @ www.trc.mponline.gov.in पर जाएं.
- अब website के homepage से Samvida Shiksha Bharti की लिंक को ओपन करें.
- लोक शिक्षण संज्ञा विज्ञान, मध्य प्रदेश (DPI) पर क्लिक करें.
- अब यहाँ varg 2 की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें.
- अपने roll number और Registration No की मदद से merit list में अपना नाम चेक करें.
- अगर आपका नाम merit list में शामिल हैं तो आप इस भर्ती के लिए चयनित हैं.
Important links
Merit List Status | Check Here |
Official Website | www.peb.mp.gov.in |