MP Samvida Shikshak Varg 1 2 Counselling 2020 Choice Filling

Samvida Shikshak Varg 1 and 2 Choice Filling Date MP Online Teacher Counselling 2020:  व्यावसायिक परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 1 2 3 के लिए online काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने जा रहा है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे लोग  चॉइस फिलिंग के लिए ऑफिसियल website https://trc.mponline.gov.in/ को विजिट कर सकते हैं।

MP Samvida Shikshak Varg 1  2 Counselling

varg 2 counselling date 2020: जिन भी उम्मीदवारों ने Samvida Teacher varg 1 2 या 3 परीक्षा में पास हैं, केवल वे लोग ही Counselling के लिए आवेदन कर सकते हैं। MP Samvida Shikshak Varg 1 और 2 Counselling की पूरी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट @http: //peb.mp.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।

samvida varg 2 counselling mp online mp teacher recruitment and counselling samvida varg 2 counselling date mp teacher counselling mp varg 1 counselling date 2019 shikshak bharti counselling mp varg 2 counselling 2019

MP Samvida Shikshak varg 1 2 Counselling 2020 Details

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 के लिए रिक्ति परीक्षा आयोजित की थी। बता दें कि संविदा शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा  विभाग ने काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है और इस पेज पर हम आपको MP Samvida Shikshak Counselling के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहें हैं। आप नीचे दी इनफार्मेशन से काउंसलिंग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संविदा शिक्षक वर्ग 1 संविदा शिक्षक वर्ग 2
 दिशा निर्देशिका उच्च माध्यमिक   दिशा निर्देशिका माध्यमिक  
 स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते व नियम -2018  स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते व नियम -2018
 स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते व नियम (संशोधन)  स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते व नियम (संशोधन)
 नियोजन की प्रक्रिया  नियोजन की प्रक्रिया
 संतान संबंधी नियम  दिव्यांगजन अधिनियम
 ओबीसी आरक्षण  संतान संबंधी नियम
 आरक्षण मॉडल रोस्टर  ओबीसी आरक्षण
 दिव्यांगजन अधिनियम  आरक्षण मॉडल रोस्टर
 ईडबल्यूएस आरक्षण-1  ईडबल्यूएस आरक्षण-1
 ईडबल्यूएस आरक्षण-2  ईडबल्यूएस आरक्षण-2
 उच्च माध्यमिक शिक्षक विषयवार एवं प्रवर्गवार रिक्तियां  माध्यमिक शिक्षक विषयवार एवं प्रवर्गवार रिक्तियां

MP Samvida Shikshak Choice Filling form

प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 1 का परिणाम 28 अगस्त 2019 को और वर्ग 2 का रिजल्ट 28 अक्टूबर 2019 को जारी किया था। अब बता दें कि MP Samvida Shikshak Choice Filling शुरू हो चुकी हैं। आप Samvida Shikshak Varg 1 2 के Choice Filling form के लिए ऑफिसियल website को विजिट कर सकते हैं। इस पेज पर हमने पूरी जानकारी दी है कि आप Choice Filling कैसे कर सकते हैं।

Samvida Shikshak Varg 1 and 2 Counselling

  • संविदा शिक्षक वर्ग 1 और 2 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और काउंसलिंग के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा। जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार अपने “registered mobile number” पर OTP प्राप्त कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज अपलोड करना होंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवार एमपीऑनलाइन के माध्यम से चॉइस फिलिंग करनी होगी। इसमें उन्हें विषय-वार और जिलेवार स्कूलों अपनी पसंद के विकल्प भरने होंगे। बता दें कि उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपनी पसंद बदल सकते हैं।
  • आपको बता दें कि उम्मीदवारों को काउंसलिंग का शुल्क भी देना होगा।
  • जिन भी उम्मीदवारों को mp samvida shikshak varg 1 2 3 selection list में चुना जायेगा उन्हें उन्हें जिला सहायक आयुक्त स्तर पर रिपोर्ट करना होगा और उनके सामने अपने मूल दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा।
Important Links
Counselling Status- Check Here 
Official Website- www.peb.mp.gov.in

Leave a Comment