मुख्यमंत्री रोजगार सेतु योजना 2020 आवेदन, रजिस्ट्रेशन: MP Rojgar Setu Yojana Portal

MP Rojgar Setu Yojana |CM Rojgar Setu Registration 2020 | Rojgar setu application from 2020|मुख्यमंत्री रोजगार सेतु योजना | एमपी रोजगार सेतु योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020

MP CM Rojgar Setu yojana portal: रोजगार सेतु योजना एमपी के मुख्य मंत्री द्वारा राज्य के मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. आपको बता दें कि इस योजाना का लाभ उन मजदूरों को मिलेगा, जो दुसरे किसी राज्य में नौकरी करते थे लेकिन कोरोना की वजह से अपने राज्य वापस लौट आये हैं. मध्य सरकार द्वारा लिए प्रवासियों का एक कौशल रजिस्टर तैयार किया जायेगा. अगर आप MP Rojgar Setu Yojana 2020 के बारे में जानकार चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, यहाँ पर हम आपको इस योजनाना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं.

MP rojgar setu yojana 2020

MP Rojgar Setu Yojana

मध्य प्रदेश रोजगार हेतु योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आए मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा. इस योजना के आप उठाने के लिए मजदूरों को एमपी रोजगार सेतु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि 27 मई से मजदूरों की सूची भी तैयार की जा रही है जिसके अनुसार रजिस्ट्रेशन काम भी शुरू हो चुका है. दूसरे राज्य से अपने राज्य वापस लौटने वाले सभी मजदूर श्रमिक सांसद रोजगार सेतु योजना पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना प्रवासी मजदूरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. बता दे कि कोरोना के बढ़ते खर के कारण मध्य प्रदेश के दूसरे राज्यों में काम कर रहे 6 लाख से भी ज्यादा श्रमिक अपने राज्य वापस लौटे हैं.

एमपी रोजगार सेतु योजना का उद्देश्य

यह तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि इस समय कोरोना जैसी खतरनाक माहवारी का प्रकोप पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया था. रोजगार छिन जाने की वजह से मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्य के मजदूर अपने घर वापस आ गए हैं अब उनके पास आय व रोजगार का कोई साधन नहीं है. जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है. मजदूरों की इन परेशानियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी रोजगार सेतु योजना 2020 की शुरुआत की गई है. इस योजना मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करना तथा उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

रोजगार सेतु योजना की खास बातें

  • इस योजना का लाभ उन लोगों को प्राप्त होगा जो दूसरे राज्य में मजदूरी कर रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से अपने राज्य मध्य प्रदेश वापस लौट आए है.
  • मध्यप्रदेश में प्रवासी मजदूरों को इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किए जाएंगे.
  • सभी आवेदकों को रोजगार सेतु योजना 2020 के अंतर्गत उनकी योग्यता के आधार पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा.
  • जो भी मजदूर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करने के लिए सांसद रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

किन लोगों को होगा रोजगार प्राप्त

एमपी रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार प्रदान किया जायेगा, जिसमे भवन और अन्य निर्माण श्रमिक, ईंट भट्ठा खनन, कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले, कृषि और अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर शामिल हैं.

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु के लिए पात्रता

  • जो भी उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाला मजदूर श्रमिक और बेरोजगार होना चाहिए.
  • मजदूरों के पास समग्र आईडी होना चाहिए. जिनके पास समग्र आईडी नहीं है वे समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट कर सकते हैं.

अवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
  • पहचान पत्र (identity card)
  • श्रमिक कार्ड (Labor card)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)

रोजगार सेतु योजना 2020 रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • जो भी लोग मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • जिन भी आवेदकों के पास समग्र आईडी नहीं है तो नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी. इसके बाद मजदूरों का मजदूरों का का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा.
  • इसके बाद पोर्टल पर आधार कार्ड और समग्र आईडी को दर्ज करना जरुरी है. इस योजना के अंतर्गत उन्ही मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जो लोग ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ अथवा ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ के लिए पात्रता रखते हैं.
  • मजदूरों को निर्धारित सर्वे फार्म में जानकारी भर कर इसे 3 जून 2020 के पहले पोर्टल पर अपलोड करने सर्वे फार्म को रिकार्ड में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.
  • मजदूर इस फॉर्म को भरने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी की मदद ले सकते हैं.
  • बता दें कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह पूरी प्रक्रिया की जाएगी.

Official Website Rojgar setu portal

1 thought on “मुख्यमंत्री रोजगार सेतु योजना 2020 आवेदन, रजिस्ट्रेशन: MP Rojgar Setu Yojana Portal”

Leave a Comment