MPPSC Cut Off 2020: MP PSC 2020 कट ऑफ मार्क्स

MPPSC 2020 Cut Off: जैसा कि आप जानते ही होंगे कि 12 जनवरी 2020 को एमपीपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके बाद उम्मीदवार result का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहें हैं. जब भी कोई एग्जाम होता है तो इसके तुरंत बाद उसके अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स पर भी चर्चा शुरू हो जाती है. अब रिजल्ट आने से पहले ही MPPSC Expected Cut Off Marks के बारे में बताया जाने लगा है. mppsc cut off 2020 prelims के लिए सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग marks होंगे. बता दें कि कुछ समय पहले Madhya Pradesh PSC ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in और www.mponline.gov.in पिछले साल का रिजल्ट जारी किया था. result के साथ विभाग द्वारा पिछले साल के cut off marks भी जारी किये गए थे.

MPPSC State Service Exam Preliminary Merit List 2019-20

MPPSC State Service Exam prelims और mains result भी एक साथ जारी किया जायेगा. जब विभाग रिजल्ट जारी कर देगा तो हम आपको इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट fresherscloud पर जरुर उपलब्ध करायेंगे. इस पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपने MPPSC State Service Prelims Result को चेक कर सकते हैं. इस पेज पर हमने General, OBC, ST SC सभी केटेगरी के लिए Expected Cut off marks भी शेयर किये हैं.

MPPSC 2020 Expected Cut off marks

केटेगरी अपेक्षित कट ऑफ अंक (Cut off marks)
सामान्य (महिला+ पुरुष )140
सामान्य (महिला)130
SC (महिला+ पुरुष ) 125
एससी (महिला)120
ST (महिला+ पुरुष ) 118
एसटी महिला110
OBC (महिला+ पुरुष ) 130
ओबीसी (महिला)130

MPPSC cutoff marks 2016

केटेगरी कट ऑफ मार्क्स (Cut off marks)
पुरुष (सामान्य) 162
महिला (सामान्य) 156
SC (पुरुष) 152
एससी (महिला) 144
एसटी (पुरुष) 140
एसटी (महिला) 134
ओबीसी (पुरुष) 158
ओबीसी (महिला) 150
सामान्य HH (पुरुष) 138
सामान्य HH (महिला) 142
ओबीसी HH (पुरुष) 142
सामान्य (OH) (पुरुष) 140
सामान्य (ओएच) महिला 140
SC OH (पुरुष) 140
एससी O (महिला) 140
ST OH (पुरुष) 140
ST OH (महिला) 140
ओबीसी OH (पुरुष) 140
ओबीसी OH (महिला) 140
सामान्य पूर्व (पुरुष) 124
सामान्य पूर्व (महिला) 124
केटेगरी कट ऑफ मार्क्स ( Cut off marks)
सामान्य (पुरुष+ महिला)138
सामान्य (महिला)126
SC (पुरुष+ महिला) 122
SC (महिला)110
ST (पुरुष+ महिला) 110
महिला100
OBC (पुरुष+ महिला) 132
ओबीसी (महिला)118

MPPSC cutoff marks 2018

केटेगरी कट ऑफ मार्क्स ( Cut off marks)
सामान्य (महिला+ पुरुष )138
सामान्य (महिला)128
SC (महिला+ पुरुष ) 126
एससी (महिला)122
ST (महिला+ पुरुष ) 118
महिला114
OBC (महिला+ पुरुष ) 134
obc (महिला)132

MPPSC Prelims Result 2020 kab ayega?

MPPSC SSE 2019 PRE Result जल्द ही जारी किया जायेगा. बताया जा रहा है कि रिजल्ट परीक्षा की तिथि से 45 दिन के अंदर जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट जारी होते ही MPPSC mains exam की डेट भी सामने आ जाएगी. आयोग द्वारा रिजल्ट जारी हो जाने पर हम यहां लिंक को अपडेट करेंगे.

उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त अंकों का स्कोर कार्ड (score card) या मार्कशीट (mark sheet) के लिए अपनी पंजीकरण संख्या (Registration number), रोल नंबर (roll number) या आवेदन संख्या (application number) आदि का विवरण दर्ज करना होगा.

Check MPPSC cut off marks जल्द जारी किये जायेंगे click here

Leave a Comment