MP PPT 2022 Syllabus, Exam Pattern की जानकारी

MP PPT 2020 Syllabus Exam Pattern in Hindi मध्य प्रदेश प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (एमपी पीपीटी) राज्य स्तर की पॉलिटेक्निक परीक्षा है. बता दें कि यह परीक्षा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित की जाती है. जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित कॉलेजों से डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे लोग इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको MP Polytechnic Syllabus 2022 in hindi में जानकारी दे रहे हैं.

MP PPT Application form

MP PPT 2022 Syllabus Details

नीचे दिए गए एमपी पीपीटी 2022 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हाइलाइट्स देख सकते हैं:

परीक्षा का नाममध्य प्रदेश प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट
परीक्षा मोडऑफलाइन मोड
प्रश्न का प्रकार ऑब्जेक्टिव
परीक्षा की भाषाअंग्रेजी और हिंदी
पेपर में कुल प्रश्न 150
पेपर में कुल अंक 150 अंक
परीक्षा की अवधि2 घंटे
MP PPT 2020 परीक्षा तिथि अप्रैल 2020

MP PPT 2022 exam एक ऑफलाइन परीक्षा है जो एक पेन पेपर आधारित टेस्ट होगा। बता दें कि यह एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा है जिसमें प्रश्न अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होते हैं. जो भी छात्र मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में पॉलिटेक्निक (polytechnic) में प्रवेश पाने लेना चाहते हैं वे लोग यहां से एमपी पीपीटी 2022 सिलेबस के हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

एमपी पीपीटी 2022 सिलेबस (MP PPT 2022 Syllabus)

किसी भी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से करने के लिए Syllabus के बारे में पता होना बेहद जरुरी होता है. बता दें कि MP PPT Syllabus में 3 विषय शामिल है जो भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित है. नीचे हमने MP Polytechnic Syllabus 2022 की पूरी जानकारी दी है.

गणित (Mathematics)

  • बीजगणित- Algebra
  • वृत्त-Circle
  • ज्यामिति- Geometry
  • क्षेत्रमिति- Mensuration
  • त्रिकोणमिति- Trigonometry

Physics:

  • घरेलू इलेक्ट्रिक सर्किट- Domestic Electric Circuit
  • बिजली- Electricity
  • ऊर्जा- Energy
  • बल- Force
  • गुरुत्वाकर्षण- Gravitation
  • ऊष्मा- Heatमनुष्य की आंख- Human Eye
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव- Magnetic Effects of Electric Current
  • माइक्रोस्कोप- Microscope
  • सौर मंडल- Solar System
  • स्पीड-Speed
  • तरंग- Wave

Chemistry:

  • रसायनिक बंध- Chemical Bond
  • पदार्थ के वर्गीकरण- Classification of Matter
  • पदार्थ और उनकी प्रकृति- Substances and their Nature
  • पारिस्थितिकी संतुलन- Ecological Balance
  • इलेक्ट्रो-केमिकल सेल- Electro-Chemical Cell
  • इलेक्ट्रोलीज़- Electrolysis
  • प्राकृतिक संसाधनों पर मानव निर्भरता- Human Dependence on Natural Resources
  • खनिज चक्र- Mineral Cycle
  • संतुलित आहार की आवश्यकता- The necessity of a Balanced Diet
  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन- Physical and Chemical Change
  • ईंधन के प्रकार- Types of Fue

एमपी पीपीटी परीक्षा पैटर्न 2022 (MP PPT Exam Pattern 2022)

यहां पर हमने एमपी पीपीटी परीक्षा पैटर्न (MP PPT Exam pattern) की पूरी जानकरी विस्तार से ही दी. बता दें कि ये परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। इस परीक्षा में भौतिकी (Physics), रसायन ( Chemistry) और गणित (Mathematics) शामिल हैं.

विषयप्रश्न अंक
भौतिक विज्ञान5050
रसायन विज्ञान5050
गणित5050
कुल प्रश्न 150 प्रश्न150 अंक
  • एमपी पीपीटी परीक्षा 2022 परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमे हर सेक्शन 50 अंकों का होगा। इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्क्स नहीं हैं. इसलिए आप सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास कर सकते हैं.
  • गलत उत्तरों के लिए कोई अंक कटा जायेगा और हर एक सही प्रशन के लिए एक अंक दिया जायेगा.

Leave a Comment