मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019- Madhya Pradesh Junior Engineer Recruitment 2019

Madhya Pradesh Junior Engineers की भर्ती के लिए आवेदन की शुरुवात 28 जून से हो चुकी है। उम्मीदवार मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट www.mponline.gov.in विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती में कुल 15 पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2019 है। कृपया फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित करें कि मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आज हम इस लेख में उम्मीदवारों को mp junior engineer vacancy 2019 की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए फिर civil engineer और electrical engineer के बारे में विस्तार से चर्चा करें।

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019- Madhya Pradesh Junior Engineer Recruitment 2019

Civil Engineer और Electrical Engineer. पद के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उन्हें उन्हें written examination भी देना होगा । मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 की परीक्षा 24 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए Madhya Pradesh Junior Engineer Admit Card आप 5 अगस्त 2019 को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पायेगे।

ध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 वैकेंसी – Madhya Pradesh Junior Engineer Recruitment 2019 Vacancy Details

  • कुल पदों की संख्या- 15
  • रिक्त पदों के नाम और संख्या
  • सिविल इंजीनियर -12
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए- 03

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 आवेदन पत्र- Madhya Pradesh Junior Engineer Recruitment 2019 Application Form

Madhya Pradesh Junior Engineer (मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर) भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू हो चुकें हैं. जिन भी उमीदवारों में सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कि है वो 27 जुलाई 2019 से पहले या इस डेट तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आप Mp Junior Engineer Recruitment 2019 के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय उमीदवारों को अपनी सारी जानकारी बहुत ही ध्यान से भरनी होगी। अगर अपने कोई गलत जानकारी भरी तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जायेगा, इसलिए अवेंदन भरते समय पूरी सावधानी रखें।

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 आवेदन शुल्क- Madhya Pradesh Junior Engineer Exam Application Fee

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग (Debit Card, Credit Card and NetBanking) की मदद से आवेदन शुल्क भरना होगा।

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर के आवेदन शुक्ल के रूप में आपको ऑनलाइन 600/- रुपये का भुगतान करना होगा तभी आपके एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होगी।

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें- Important dates for Madhya Pradesh Junior Engineer Recruitment 2019

  • मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू होने की तारीख- 28 जून 2019
  • मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर के लिए ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख – 27 जुलाई 2019
  • मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 05 अगस्त 2019
  • परीक्षा की तारीख – 24 अगस्त 2019
  • रिजल्ट जारी होने की तारीख- घोषित की जाएगी

मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 के लिए बाकी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें.

mp junior engineer vacancy 2019, mp je vacancy 2018, mp je vacancy 2019, mp je civil vacancy 2018, mp je recruitment 2019, mp junior engineer vacancy 2018, mp je recruitment 2018, mp engineering vacancy

Leave a Comment