MP आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020 | एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2020 चॉइस फिलिंग | आईटीआई काउंसलिंग लिस्ट 2020 | mp iti choice filling 2020
जो भी उम्मीदवार MP आईटीआई के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वे लोग अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. बता दें कि एमपी आईटीआई आवेदन फॉर्म 3 जुलाई 2020 को उपलब्ध कराए गए थे और इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बढ़ाकर 14 अगस्त 2020 कर दी थी. एमपी आईटीआई के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन भरे जायेंगे. कोई भी उम्मीदवार अन्य किसी माध्यम से इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है.
एमपी आईटीआई 2020 काउंसलिंग
एमपी आईटीआई आवेदन फॉर्म अनुसूची 20 20
Application Name/Details | Start Date | End Date | Action |
---|---|---|---|
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार (च्वाइस फिलिंग के पश्चात) च्वाइस फिलिंग का पुनः भुगतान करना अनिवार्य हैं | 28 Jul 2020 | 22 Aug 2020 | Click Here |
रजिस्ट्रेशन | 03 Jul 2020 | 22 Aug 2020 | Click Here |
संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन (प्रथम चरण) | 09 Jul 2020 | 22 Aug 2020 | Click Here |
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार | 03 Jul 2020 | 22 Aug 2020 | Click Here |
इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार (प्रथम चरण) | 09 Jul 2020 | 22 Aug 2020 | Click Here |
भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान | 03 Jul 2020 | 22 Aug 2020 | Click Here |
रसीद (द्वितीय प्रति) | 03 Jul 2020 | 26 Sep 2020 | Click Here |
आवेदन संख्या खोजें | 03 Jul 2020 | 26 Sep 2020 | Click Here |
पासवर्ड पुन प्राप्त करे | 03 Jul 2020 | 26 Sep 2020 | Click Here |
बता दें कि एमपी आईटीआई 2020 उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है. इसके लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है. एमपी आईटीआई 2020 में प्रवेश के लिए एक काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. एमपी आईटीआई 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया में विभिन्न स्टेज होती हैं जैसे आवेदन / पंजीकरण, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन, रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन आदि.
MP ITI काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कैसे करें?
जो भी उम्मीदवार MP ITI काउंसलिंग के लिए आवेदन भरना चाहते हैं उन्हें सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले MP ITI आधिकारिक वेबसाइट यानी www.iti.mponline.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज से से “ITI Counseling” पर क्लिक करने.
- इसके बाद “Citizen Service” लिंक पर क्लिक करें और आईटीआई counseling logo को ओपन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
- अब सभी दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
- “Save Data” आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद “Proceed to payment for registration” पर लिक्क करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
- अब “Print” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त करें.
- रसीद में अस्थायी पासवर्ड शामिल होगा.
- अंत में पासवर्ड बदलें, जिसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर हो जायेंगे.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार को इसका sms और email प्राप्त होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को विकल्पों को भरना और लॉक करना होगा.
एमपी आईटीआई चॉइस फिलिंग (ITI Choice Filling 2020)
मध्य प्रदेश आई टी आई रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदकों को विकल्पों को भरना और लॉक करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है.
- सबसे पहले Www.iti.mponline.gov.in पर जाएं.
- अब “ITI Counseling” पर क्लिक करें.
- इसके बाद “Login for Choice filling” पर क्लिक करें
- “View instructions” पर क्लिक करें और निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें.
- अब “Login for Choice” पर क्लिक करें और अपनी पसंद के trade & institute भरें.
- Choice फिलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसमें दो आप्शन दिखाई देंगे एक “Save” और दूसरा “Change your Choice”.
- अब आप भरे गए विक्प को बदलना चाहते हैं तो “Change your Choice” पर क्लिक करें. वरना “Save” पर क्लिक करें.
- भरी गई चॉइस को लॉक करें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क के रूप में 85 रूपये का भुगतान करना होगा. आवेदन इस शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ एटीएम सह डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम कर सकते हैं.
MP आईटीआई सीट आवंटन
चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी चॉइस के कॉलेज और ट्रेडों में सीटें आवंटित की जाएंगी. आपको बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर ही सीट आवंटन (Seat Allotment) किया जाएगा.
उम्मीदवारों को एक सीट आवंटन पत्र (seat allotment letter) जारी किया जाएगा, जिन्हें प्रत्येक चरण में सीटें आवंटित की जाएंगी. अवेदकं को ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करके आवंटन पत्र (allotment letter) डाउनलोड करना होगा.
सीट आवंटन (Seat allotment) प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. इसका मतलब यह है कि अगर उम्मीदवारों को कोई सीट आवंटित नहीं की गई तो उन्हें आगे के राउंड के लिए इंतजार करना होगा.
रिपोर्टिंग
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित कर दी जाएगी उन्हें कॉलेज अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ जाना होगा. रिपोर्टिंग का समय और तिथि उन्हें SMS व email के माध्यम से बता दी जाएगी.
दस्तावेज सत्यापन
एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवंटित संस्थानों में अपने प्रत्येक दस्तावेज की फोटोकॉपी के दो सेट के साथ सभी मूल दस्तावेजों को लेकर जाना होगा.
अभी आवश्यक मूल दस्तावेजों की सूचि नीचे दी गई है.
- आवंटन पत्र की मुद्रित प्रति
- कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
- मध्य प्रदेश राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र
- जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य संबंधित दस्तावेज