MP Gk Questions in Hindi 2022- मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

Q 11 किस गैस के कारणभूपाल गैस त्रासदी की घटना हुई

(A)आइसोमाइल एसीटेट

(B ) प्रोपीओनिक एसिड

(C)  मिथाइल ट्राइक्लोराइड

(D) मिथाइल आइसोसाइनेट

उत्तर: (D) मिथाइल आइसोसाइनेट

Q 12 राजा भोज किस वंश के थे

(A) राष्ट्रकूट वंश

(B) परमार वंश

(C) सातवाहन राजवंश

(D) मौर्य राजवंश

उत्तर: (B)परमार वंश

Q 13 कौन सा मध्य प्रदेश में सबसे अधिक आबादी वाला शहर है

(A) भोपाल

(B) रीवा

(C)  इंदौर

(D) जबलपुर

उत्तर: (C) इंदौर

Q 14 क्षेत्रफल के अनुसार मध्य प्रदेश भारत में _______ सबसे बड़ा राज्य है

(A)1

(B) 2

(C) तीसरा

(D)  5 वां

उत्तर: (B) 2

Q 15 किस वर्ष में कान्हा को टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया था

(A)1955

(B)1968

(C) 1973

(D) 1979

उत्तर: (C)  1973

Q 16 मध्य प्रदेश में जिलों की कुल संख्या कितनी है
(A) 50
(B) 51
(C)  52
(D) 55

उत्तर: (D) 51

Q 17 मध्य प्रदेश का राजकीय पुष्प कौनसा है
(A)लोटस
(B) व्हाइट लिली
(C)  रोज
(D)  मैरीगोल्ड

उत्तर: (B) सफेद लिली

Q18.  मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यानों की कुल संख्या कितनी है
(A) 8
(B) 10
(C)  11
(D)  13

उत्तर: (C)  11

Q 19 बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस जिले पर स्थित है
(A)उमरिया जिला
(B) श्योपुर जिला
(C)  अनूपपुर जिला
(D) कटनी जिला

उत्तर: (A)उमरिया जिला

Q 20 मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा की कुल सीटों की संख्या
(A) 180
(B)201
(C) 230
(D) 255 सीटें

उत्तर: (C) 230

Leave a Comment