Mahabhulekh: 7/12 ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड 2021

Mahabhulekh Naksha online | सातबारा उतारा online | Mahabhulekh | 7/12 कसा शोधायचा | डिजिटल सातबारा | सातबारा उतारा शोधा | सात-बारा (7/12) पाहणे | 7/12 उतारा अहमदनगर | Mahabhulekh ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड 2021 

: महाभूलेख एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक भूमि रिकॉर्ड चेक करने के लिए शुरू किया गया है. आपको बता दें कि इस पोर्टल को “महाराष्ट्र भूमि अभिलेख” के नाम से भी जाना जाता है. महाभूलेख पोर्टल को पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, कोंकण और अमरावती स्थानों के आधार पर बांटा गया है. Mahabhulekh पोर्टल की मदद से महाराष्ट्र राज्य के नागरिक भूमि रिकॉर्ड bunaksha ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अगर आप भूमि अभिलेख bhulekh.mahabhumi.gov.in पोर्टल के बारे में और जानना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें. यहाँ हम आपको यह बताने जा रहें हैं कि आप इस पोर्टल से भूमि रिकॉर्ड कैसे चेक कर सकते हैं.

Mahabhulekh Naksha online 2021

इस पोर्टल की मदद से महाराष्ट्र राज्य के नागरिक अपनी भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं. इस पोर्टल के शुरू होने के बाद आप किसी को भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगे. अब नागरिक ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके महाभुलेख की मदद से नक्शा या भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आप कहीं भी हो इस पोर्टल की मदद से अपनी भूमि रिकॉर्ड को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

महाभूलेख पोर्टल की ख़ास बाते

  • पहले लोगों को अपना भमि रिकॉर्ड चेक करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे और कई बार लम्बा इन्तजार भी करना पड़ता था. लेकिन अब महाभूलेख पोर्टल की मदद से उम्मीदवार ऑनलाइन ही घर बैठे अपना भूमि रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं.
  • इस महाराष्ट्र भूमि अभिलेख पोर्टल की मदद से आप घर बैठे ही सर चंद मिनटों में अपना  भूमि रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं.
  • इस पोर्टल की मदद से अब भ्रष्ट्राचार पर भी रोक लगेगी.

महाभुलेख से ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड कैसे चेक करें

महाराष्ट्र राज्य के जो भी नागरिक ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड या महाभुलेख नक्शा चेक करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें नीचे दिए गये चरणों का पालन करना होगा.

  • भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें. bhulekh.mahabhumi.gov.in
Mahabhulekh 1
  • अब वेबसाइट के home पेज से आपको  “Pune” या  “Nashik” या  “Aurangabad” or “Nagpur” या  “Konkan” या “Amravati” में से किसी एक को चुनना होगा.
  • अब आपको आगे बढ़ने के लिए “Go” बटन पर क्लिक करना होगा.
Mahabhulekh 2
  • इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहाँ पर आपको “7/12” या “8 ए” का चयन सेलेक्ट करना होगा.
  • अब वेबसाइट द्वारा मांगी गई जानकारी जैसे जिला, काउंटी, गांव को दर्ज करें.
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको search विकल्प कर क्लिक करना होगा.
Mahabhulekh 3
  • अब capcha कोड दर्ज करने के बाद 7/12 ऑप्शन कर क्लिक करें. अब आप अपनी भूमि का रिकॉर्ड देख सकते हैं.

ऑफिसियल वेबसाइट

5 thoughts on “Mahabhulekh: 7/12 ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड 2021”

Leave a Comment