E Kalyan Portal Bihar online scholarship 2022: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन

E-Kalyan Bihar Portal ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2022 | कल्याण विभाग स्कालरशिप | kalyan vibhag scholarship bihar online apply | E Kalyan Scholarship

ई-कल्याण बिहार पोर्टल बिहार सरकार द्वारा संचालित एक ऐसा पोर्टल है जहाँ से आप सरकारी विभागों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल से राज्य के नागरिक समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, चुनाव आयोग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग और अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

E Kalyan Bihar online scholarship

E Kalyan Bihar online scholarship 2022

इन सभी के अलावा आप इस पेज पर ई-कल्याण बिहार पोर्टल पर उपलब्ध सभी स्कालरशिप योजना के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा हमने यहाँ पर यह भी बताया है कि छात्र E kalyan पोर्टल से scholarship के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं. अगर आप बिहार स्कालरशिप में मिलने वाली सहायता राशि, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और अधिक जानना चाहते हैं तो इसके लिए इस लेख को आगे पढ़ें.

E Kalyan Bihar Portal Scholarship Details 2022

छात्रवृत्ति का नामपात्रता मापदंडपुरस्कार की राशि
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-यह स्कालरशिप कक्षा 10 + 2 की लड़कियों के लिए दी जाती हैअविवाहित लड़कियों के लिए खुला है जो बिहार की निवासी हैं।   इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के लिए लड़की को अविवाहित होना चाहिए साथ ही बिहार की निवासी होना अनिवार्य है. आवेदक ने बिहार से 12th बोर्ड की परीक्षा पास की होनी चाहिए10,000 रूपये
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- स्नातक छात्राओं के लिएछात्रा बिहार की निवासी होना चाहिए. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की होना चाहिए25,000 रूपये

Important documents for E-Kalyan Bihar scholarship

  • बैंक खाता विवरण (Bank account details)
  • आधार संख्या (Aadhaar number)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number)
  • आवेदक का फोटो (Photograph of the applicant)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • Aadhaar card
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile certificate)
  • बैंक पासबुक का पहला पेज (The first page of bank passbook)
  • स्नातक प्रमाणपत्र / पासिंग मार्कशीट (Graduation certificate/passing mark sheet)

How to apply for a scholarship From E-Kalyan Bihar Portal?

जो भी बिहार ई-कल्याण पोर्टल से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बता दें कि पोर्टल पर दो तरह की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना दी गई है, इसलिए इसमें से प्रत्येक के लिए आवेदन करने के लिए एक अलग पेज है.

अगर आप कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं या यह जानना चाहते हैं कि इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है तो इसके बारे में पूरी जानकारी हमने नीचे प्रदान की है.

जो भी छात्रा कन्या उत्थान योजाना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिए उन्हें नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करना होगा.

कक्षा 10 + 2 की लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी छात्रा कक्षा 10 + 2 के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले E-Kalyan Bihar portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • अब ‘Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Class 10+2 Girls’ लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने application page खुल जायेगा. अब आवेदन करने के लिए ‘Click here to apply’ बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक login पेज खुलेगा. इसमें आपको कक्षा 12 का registration number और date of birth डाल कर log in करना होगा.
  • log in करने के बाद आपके सामने scholarship application form खुल जायेगा.
  • अब आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और इसके submit कर दें.

स्नातक छात्रा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?


जो भी स्नातक छात्रा ई-कल्याण बिहार पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उनके नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • स्नातक छात्रा स्कालरशिप के आवेदन के लिए ई-कल्याण बिहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • अब पोर्टल से “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Graduate Students” पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक application पेज खुलेगा. यहाँ से link 1 या link 2 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने instruction manual खुल जायेगा, इसमें दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  • अब रजिस्टर करने के लिए ‘Click here to register’ बटन पर क्लिक करें.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप registered user ID और password को दर्ज करके login कर सकते हैं.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने application form खुल जायेगा. अब आवेदन पत्र में अपने सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करने.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को upload करें और इसे submit कर दें.

1 thought on “E Kalyan Portal Bihar online scholarship 2022: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन”

Leave a Comment