CG Police Constable Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन करें

CG Police Constable Recruitment Bharti notification 2022 Apply for Chattisgarh constable vacancy: CG Police Recruitment Board is going to announce a recruitment notification for Constable Posts. It is good news for those candidates who are eagerly waiting for the  CG Police constable vacancies.  Those candidates who are looking are the Government job in the Chattisgarh and want to make a career as Police constable can apply for this recruitment.

The online application of the Chattisgarh Police Constable Recruitment will be started soon. here we provided details Related To CG constable Bharti like Selection process, total vacancy, Important Date, Application Fees, Eligibility Criteria, Age limit, Qualification, etc. all candidates Who are going to apply for the CG Constable Vacancy 2022 keep visiting our website for the latest news related to Recruitment.

Cg Police Constable Recruitment

CG पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022, छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल जीडी ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से आवेदन करें. अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए बड़ी ख़ुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है. आपको बता दें कि राज्य में जल्द ही CG Police Constable Recruitment 2022 शुरू की जाएगी. जो भी उम्मीदवार 10 वीं पास या 12 वीं पास करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे लोग इस सीजी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CG Police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. की तिथि घोषित नहीं हुई है. जैसे ही छत्तीसगढ़ कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे हम आपको इस पेज पर इसका डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कर देंगे.

CG Police Constable Vacancy 2022 Notification PDF

All the interested Applicants who are going to apply for the upcoming CG Police Constablw Notification PDF Download, they must download the CG Police Recruitment notification and read all important Details carefully. After Read notification candidates who are eligible for  Constable Bharti can fill applicaiton form through official website. Here we have provided all the information Related to CG Police Constable Recruitment on This page. If you want more details Releted to CG Constable Bharti so you go to the official web portal.

Chhattisgarh Police Constable GD Bharti 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualifications

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है. आवेदक को अपनी कैटेगिरी के हिसाब से  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान या विश्वविद्यालय से निम्नलिखित कक्षा पास की होनी चाहिए.

  • जनरल कैटेगरी अथवा सामान्य केटेगिरी के उम्मीदवारों को  10 वीं / 12 वीं पास
  • SC Category के छात्रों को 8 वीं कक्षा पास
  • नक्सल क्षेत्र से प्रभावित परिवारों के लिए 5 वीं कक्षा पास

CT Tradesman

  • 5 वीं या 8 वीं पास

CG Police Constable Recruitment 2022 Selection Process

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कांस्टेबल चयन प्रकिया में तीन स्तर शामिल हैं. जो भी आवेदक चयन प्रकिया के तीनों राउंड को पास कर लेंगे उन्हें विभाग उनके प्रदर्शन अनुसार नियुक्ति करेगा

  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification )
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Examination)100 अंक
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

छत्तीसगढ़ कांस्टेबल की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों कोशॉर्टलिस्ट करने के लिए शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर पुलिस विभाग द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

CG Police Constable salary 2022 (Pay Scale)

 5,200 / – से 20,200 / – प्लस ग्रेड वेतन 1,900/ –  रूपये

अगर आप CG Police Constable salary के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक विज्ञापन पीडीएफ को देख सकते हैं.

CG Police Constable Bharti Application Fee

General 200 रूपये
Other Backward Class (OBC) 200 रूपये
Scheduled Castes (SCs) 125 रूपये
Scheduled Tribes (STs) 125 रूपये

How to fill the CG Police Constable Application form 2022

CG Police GD Constable Bharti के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे. अगर आप जानना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करते हैं. तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इन्तजार न करें.

  • CG Police Constable ऑनलाइन आवेदन कर लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब home page से  ‘recruitment’ link पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Chhattisgarh DEF Constable Recruitment 2022 Notification डाउनलोड करें और इसे पढ़ लें.
  • आप अगर छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं तो  “Online Application Form” की लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपनी  पोस्ट, डोमिसाइल डिस्ट्रिक्ट, एग्जाम सेंटर सेलेक्ट करें और इसके बाद I Agree विकल्प पर क्लिक करें.
  • फॉर्म में अपना नाम, लिंग, पिता / माता / पति का नाम, जन्म तिथि, आयु, राष्ट्रीयता, जाति, शैक्षिक योग्यता,  स्थायी पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि जानकारी दर्ज करें.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको  JPG Format (40.0kb – 50.0Kb साइज़) में अपना फोटोग्राफ अपलोड करना होगा.
  • फोटो अपलोड करने के बाद submit पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट अवश्य ले लें.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद login page पर Registration ID Number और Date of Birth डाल कर अपने आवेदन पत्र को ट्रैक कर सकते हैं.

Apply online

CG Constable District wise vacancy 2022
District Total Vacancy
Baloda Bazaar10
Balrampur88
Bijapur200
Bilaspur86
Dantewada06
Dhamtari59
Durg22
Gariyaband149
Jagdalpur91
Janjgir Champa30
Jashpur29
Kabirdham125
Kanker47
Kondangav141
Korba04
Koria15
Mahasmund04
Mungeli55
Police Academic Chandkuri, Raipur24
PTS Mana Raipur17
PTS Rajandgav05
Raipur118
Rajandgav533
Raygardh21
Rel Raipur88
Sarguja12
Sukama160
Surajpur122
Total2259

Leave a Comment