छत्तीसगढ़ भूमि रिकॉर्ड B1 P2, भू-नक्शा, भुलेख देखें: CG Bhuiya Portal

CG b1 Kaise nikale | cg land diversion online| bhuiyan nic cg in bank | CG bhulekh 2020 | भू नक्शा छत्तीसगढ़ | खेत का नक्शा छत्तीसगढ़| bhu naksha software | CG revenue CG adhikar abhilekh, bhu naksha|

Cg Bhuiya Nic portal bhulekh chhattisgarh: जमीन और भूमि के रिकॉर्ड रखने और आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए जिन राज्यों ने अपने भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल कर दिया है उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. आपको बता दें कि छत्तसीगढ़ के नागरिक अब अपने भूमि के रिकॉर्ड को Cg Bhuiya Nic portal की मदद से आसानी से देख सकते हैं. Bhuiyan पोर्टल को CG भुलेख के नाम से भी जाना जाता है. Cg Bhuiya Nic वेबसाइट एक ऐसा पोर्टल है जिसको दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है. जिसे Bhuiyan (भुइयां) and Bhunaksha (भू-नक्शा) के रूप में जाना जाता है. इसमें Bhuiyan (भुइयां) पोर्टल आप खसरा और खतौनी दस्तावेजों को देख सकते हैं वहीँ Bhunaksha (भू-नक्शा) में भूमि के नक़्शे और उसके स्वामित्व को बताता है. इस पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिक खसरा (P-II) और खतौनी (B-I) जैसी जानकारी को देख सकते हैं तथा इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

CG Bhuiya Portal

सीजी भुइया पोर्टल शुरू होने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी अपना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन ही चेक कर सकता है. अब आम आदमी को अपना भूमि रिकॉर्ड या इससे सम्बंधित दस्तावेजों को देखने के लिए तहसीलदार के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. bhuiyan nic cg को नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने फरवरी 2020 में छत्तीसगढ़ को भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण और इसकी क्वालिटी की वजह से भारत के टॉप राज्यों में जगह दी है. छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड प्रदर्शन कार्यक्रम में टॉप पर आते हैं. बता दें कि जो छत्तीसगढ़ के जो भी नागरिक ऑनलाइन भूमि दस्तावेजों (CG online land record) को देखना नहीं चाहते वे लोग इसे तहसीलदार के कार्यालय में जा सकते हैं और अपने सबंधित दस्तावेज को देख सकते हैं.

CG Bhuiya Portal

Bhuiyan website पर प्राप्त किये जाने वाले दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ खसरा का विवरण (CG Khasra details)
  • cg b1 और P2 आवेदन (Digitally signed P-II and B-I application)
  • नज़ूल शीट भू-खण्ड की सामान्य जानकारी (CG najul land details)
  • ऑनलाइन नक्शा (Online map)
  • पंजीयन खसरो की जानकारी (Details of registered khasra)
  • परिवर्तित भूमि संधारण भू-खण्ड की सामान्य जानकारी (Details of land transfer)

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल से खसरा (P-II) खतौनी (B-I) कैसे देखें?

bhuiyan.cg.nic से छत्तीसगढ़ से नागरिक khasra (P-II) khatauni (B-I) आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको http://bhuiyan.cg.nic.in/UTFTools.aspx से एक हिंदी टाइपिंग टूल डाउनलोड करना होगा.

cg khasra (P-II) khatauni (B-I)
  • खसरा (P-II) खतौनी (B-I) देखने के लिए सबसे पहले bhuiyan की ऑफिसियल वेबसाइट  http://bhuiyan.cg.nic.in/ पर आधिकारिक पर जाएँ.
  • यहाँ पर आपको ‘नागरीक सुविधा’ टैब में  ‘खसरा’ टैब मिलेगा. इस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना
  • जिला, तहसील और गाँव का नाम दर्ज करना होगा.
  • एक बार जब आप  ‘Khasra Var’ tab सेलेक्ट करते हैं तो आपकी भूमि से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.  ज़मींदार के नाम के आधार पर यहाँ भूमि की डिटेल्स को देखा जा सकता है.

Chattisgarh Bhuiyan पोर्टल पर नक्शा (map) कैसे देखें?

Chattisgarh Bhuiyan map
  • भुइया पोर्टल पर नक्षा देखने के लिए “नक्शा देखें” tab पर क्लिक करें.
  • अब जिला, तहसील, राजस्व निरीक्षकों और गांव का चयन करें.
  • इसके बाद अब अपने गाँव के नक्शे से खतौनी संख्या पर क्लिक करके. अब आप नक्शा, b2और P2 विवरण देख सकते हैं. आप रिकॉर्ड देखने के साथ यहाँ से इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

CG land B1 P2 दस्तावेजों की कॉपी कैसे प्राप्त करें

CG land B1 P2
  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और यहाँ से (आसामीवार) बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट (‘digitally signed Bi/P-II application) पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा उस पर अपना
  • “ग्राम” चुनें  या “ग्राम क्रमांक दें” चुने.
  • विवरण दर्ज करने के बाद आप B1 P2 दस्तावेजों प्राप्त कर सकते हैं.

Important links

खसरा विवरण
डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन
दस्तावेज़ क्रमांक से PDF डाऊनलोड
नक्शा देखें
नजूल संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण
पंजीयन खसरों का ब्यौरा
परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण
भूमिस्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण
हिन्दी टूल्स डाउनलोड

1 thought on “छत्तीसगढ़ भूमि रिकॉर्ड B1 P2, भू-नक्शा, भुलेख देखें: CG Bhuiya Portal”

Leave a Comment