Bihar rojgar mela registration 2021: बिहार रोजगार मेले के लिए आवेदन

Bihar rojgar mela registration 2021: बिहार रोजगार मेला 2021 को राज्य में शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग और बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है. जो भी उम्मीदवार बिहार राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे लोग इस पेज से bihar rojgar mela online registration कर सकते है. बता दें कि इस रोजगार मेले में भाग लेकर बेरोजगार और शिक्षित युवा उम्मीदवार रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका पा सकते हैं. कौशल विकास द्वारा इस मेले का आयोजन बिहार के विभिन्न जिलों के रोजगार कार्यालयों में युवाओ को मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से भी आयोजन किया जाता है.

Bihar Rojgar Mela 2021

बिहार रोजगार मेला पूरे राज्य के 38 जिलों में आयोजित किया जायेगा. इस मेले में 10 वी, 12 वी, स्नातक जैसे BSC, B.Com, B.E,  MBA करने वाले नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख की मदद से हम आपको Bihar Rojgar Mela 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं.

बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Bihar Rojgar Mela

श्रम संसाधन विभाग बिहार राज्य में विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन जारी किये है जो लोग बिहार रोजगार मेला 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग  official Website वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक्र नहीं होना चाहिए. जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है वे लोग बिहार रोजगार मेले के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

रोजगार मेला स्थान  
भभुआ रोजगार मेला
मुज़फ्फरनगर रोजगार मेला
बक्सर रोजगार मेला
शेखपुरा रोजगार मेला
नालंदा रोजगार मेला
छपरा रोजगार मेला 
अरवल रोजगार मेला
रोहतास रोजगार मेला
जमुई रोजगार मेला
जहानाबाद रोजगार मेला
वैशाली रोजगार मेला
मधुवनी रोजगार मेला
पूर्णिया रोजगार मेला
लखीसराय रोजगार मेला
बेगुसराय रोजगार मेला
औरंगाबाद रोजगार मेला
दरभंगा रोजगार मेला
सिवान रोजगार मेला
समस्तीपुर रोजगार मेला
भागलपुर रोजगार मेला
मुंगेर रोजगार मेला
नवादा रोजगार मेला
बाढ़पटना रोजगार मेला
सीतामढ़ी रोजगार मेला
मधुपुरा रोजगार मेला
भोजपुर रोजगार मेला
खगड़िया रोजगार मेला
वेतिया रोजगार मेला
सहरसा रोजगार मेला
शिवहर रोजगार मेला  
किशनगंज रोजगार मेला
कटिहार रोजगार मेला
मोतिहारी रोजगार मेला
सुपौल रोजगार मेला
बांका रोजगार मेला
गया रोजगार मेला
गोपालगंज रोजगार मेला     
अररिया रोजगार मेला
 
 

बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन

बिहार रोजगार मेला के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन आकर सकते हैं. बिहार रोजगार मेला में आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. Bihar rojgar mela Application form 2021 की पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

आवश्यक दस्तावेज़

आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar Card)
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Academic certificate)
अभ्यर्थी का बायोडेटा (Biodata )
पासपोर्ट साइज फोटो(Passport size photo)
मोबाइल नंबर (mobile number)
आयु प्रमाण पत्र (Age certificate)

बिहार रोजगार मेला 2021 की खास बाते

  • यह मेला बिहार के पढ़े लिखे उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जायेगा।
  • इस मेले की मदद से उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • इस मेले में राज्य के सभी शिक्षित उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.
  • मेले में कोई भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार शामिल हो सकता है.

Bihar Rojgar Mela 2021 की पात्रता

  • मेले के लिए जो भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहा है वो बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए।
  • Bihar Rojgar Mela 2021 online Application करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 35 वर्ष होना अनिवार्य है.

बिहार रोजगार मेला 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जो भी उम्मीदवार बिहार रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहता है उसे नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले National Career Service की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसकी लिंक यहाँ दी गई है.

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। अब होम पेज से Sign up ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।

bihar rojgar mela registration

अब इस नए पेज से  Registration as Jobseeker विकल्प को चुने।

इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम(name), आधार कार्ड नंबर (Aadhaar number), मोबाइल नंबर (mobile number), DOB जैसी जानकारी दर्ज करना होगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको submit बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Registration Verification का फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।

आपके मोबाइल नंबर पर Registration Verification Code आयेगा जिसे आपको फॉर्म में भरकर submit पर क्लिक करना होगा। इस तरह बिहार रोजगार मेले के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

Leave a Comment