Bihar Amin Merit List Result 2020 यहां देखें

Bihar Amin Result (बिहार अमीन रिजल्ट) 2020 will be soon Released by BCECEB. Candidates who did apply online for Bihar Amin vacancy can check result on this page. Here we provide a direct link to check Bihar Amin Result. candidates check their qualifying status just by click on the link.

 BCECE Bihar Amin Exam 2020 Details

विभाग का नाम बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड
परीक्षा का नाम Bihar Amin exam 2020
पद का नाम अमीन
कुल पद 1767
रिजल्ट जारी होने की तिथि जल्द ही अपडेट किया जायेगा
परीक्षा की चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट , कंप्यूटर आधारित परीक्षा
केटेगरी Bihar Sarkari Naukri
सरकारी वेबसाइटhttp://www.bceceboard.bihar.gov.in/

Bihar Amin Merit List / Result 2020: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) जल्द ही Bihar amin Result जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. वे अपना रिजल्ट इस पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार BCECE Bihar Amin Result का बड़ी बेसब्री के साथ इंजतार कर रहें हैं. वे इस पेज से Bihar Amin Merit List 2020 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)
BCECEB द्वारा आमीन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) और साक्षात्कार (Interview) राउंड के हिसाब से किया जायेगा.

BCECE Bihar Amin Result 2020

BCECE which is also known as Bihar Combined Entrance Competitive Exam Board. the board Recently conducted the Bihar Amin exam to recruit candidates for 1767 posts. Now they Preparing a selection list of qualified candidates. when the list will be ready, they will release the Result official website of the board.

BCECEB Amin Result 2020 Stage Wise

जिन भी उम्मीदवारों ने बिहार आमीन भर्ती के लिए आवेदन किया है उनके लिए बता दें कि BCECEB अमीन के पदों पर चयन के लिए 10 + 2 के मार्क्स और कार्य अनुभव के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करेगा. bihar amin की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीईसीईबी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार और अस्वीकृत उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा. इसके बाद आवेदकों को परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा. इस पेज पर हम आपको BCECEB Amin Result 2020 से जुडी सभी अपडेट प्रदान करेंगे. इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आप Bihar amin Merit list और result चेक कर सकते हैं.

Bihar Amin Exam Shortlisted Candidates 2020

बोर्ड परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा. भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा. जो भी लोग सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिसियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीटी (CBT) में सेलेक्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा.

दस्तावेज सत्यापन (Document verification) के समय उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए अपने सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. परीक्षा बोर्ड के अधिकारी उम्मीदवारों और उनके दस्तावेजों की जांच करेंगे. अगर इस समय कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा, तो उन्हें सिलेक्शन प्रकिया से बाहर कर दिया जायेगा.

BCECE Bihar Amin Cut off 2020

आपको बता दें कि Bihar Amin Cut off marks रिजल्ट जारी होने के बाद जारी किये जायेंगे. इस परीक्षा के लिए Cut off marks तय करने के पूरा अधिकार विभाग के पास है. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को Cut off क्लियर करना होगा. परीक्षा का कट ऑफ बहुत सारी चीजों पर आधारित होगा.परीक्षा की कट ऑफ सामान्य, ओबीसी, एसटी तथा एससी उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होगा.

BCECE Bihar Amin Merit List 2020

Bihar Amin Merit List विभाग द्वारा जारी की जाएगी. बता दें कि मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के प्रदर्शन के हिसाब से तैयार की जाएगी. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में अच्छा स्कोर करेंगे उन्हें लिस्ट में सेलेक्ट किया जायेगा.

Leave a Comment