Arundhati swarna yojana Online Application: अरुंधति स्वर्ण योजना

Arundhati swarna yojana : ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ असम सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना में प्रत्येक वयस्क दुल्हन को उपहार के रूप में 10 ग्राम सोना देगी. लेकिन इस योजना के लिए शर्त के ही कि दुल्हन ने कम से कम 10 वीं कक्षा पूरी की हो और अपनी शादी का पंजीकरण कराया है। हाल ही में असम राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (arundhati gold scheme) का ऐलान किया है और इसका लाभ पाने के लिए कुछ शर्ते रखीं हैं.

Arundhati swarna yojana Scheme Form 2020

Arundhati swarna yojana
  • बता दें कि असम में हर साल लगभग तीन लाख विवाह होते हैं लेकिन केवल 50,000-60,000 के ही रजिस्ट्रेशन होते हैं।
  • जो भी लोग arundhati swarna yojana का लाभ उठाना चाहते हैं इसके लिए दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • arundhati swarna yojana के लिए दूल्हा और दुल्हन के लिए न्यूनतम आयु क्रमशः 18 वर्ष और 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अरुंधती योजना में असम राज्य सरकार सीधे सोना नहीं देगी बल्कि 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 30,000 रूपये दिए जायेंगे।
  •  – अरुंधति स्वर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए हर परिवार को अपनी शादी को विशेष विवाह (असम) नियम, 1954 के तहत पंजीकृत करना होगा।
  • अरुंधति स्वर्ण योजना में ये भी कहा गया है कि दुल्हन की न्यूनतम शिक्षा 10 वीं कक्षा की होनी चाहिए। लेकिन चाय बागानों के जनजातियों और श्रमिकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंड में छूट दी गई है।
  • योग्य वर और वधू को अपनी शादी की तिथि से पहले इस योजना अरुंधति स्वर्ण योजना के लिए आवेदन करना होगा।

Arundhati Swarna Yojana online Application form 2020

बहुत से लोग अभी से यह सर्च करने लगे होंगे कि अरुंधती स्वर्ण योजना के लिए online form कैसे भरें। अरुंधती स्वर्ण योजना के online application अभी शुरू नहीं हुए हैं लेकिन जैसे से इसके आवेदन शुरू होंगे तो हम इसके आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी हमारी website पर अपडेट करेंगे। आपको बता दें कि असम सरकार ने Arundhati Swarna Yojana को  1 जनवरी 2020 को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना में राज्य सरकार प्रत्येक लाभार्थी दुल्हन को शादी के पंजीकरण के दौरान उसकी शादी के दौरान 10 ग्राम (एक तोला) सोना खरीदने के लिए राशि दी जायेगी। आपको बता दें कि इस योजना पर राज्य के राज्यपालों को सालाना लगभग 800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Aruarundhati gold scheme Important Document

अरुंधति स्वर्ण योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज की बात करें तो बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन के लिए आपके पास नीचे दिए गए Document होना चाहिए।

  • बैंक खाता (Bank Account)
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड (Adhar card/Pan card/ Voter Card)
  • निवासी प्रमाण पत्र (Resident certificate)
  • राशन पत्रिका (Ration card)
  • एचएसएलसी प्रमाण पत्र (HSLC certificate)

Arundhati gold scheme Eligibility Criteria

दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय रुपये से 5 लाख रूपये से कम होना चाहिए.
दूल्हा के न्यूनतम आयु 21 वर्ष और दुल्हन कि 18 वर्ष
वधू को 10 वीं कक्षा की न्यूनतम शिक्षा होनी चाहिए
विवाह (असम) नियम, 1954 के तहत अपनी शादी का पंजीकरण होना आवश्यक है

Arundhati Swarna Yojana official website

arundhati gold scheme: अरुंधती स्वर्ण योजना के अवेदन के लिए अभी किसी website को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही Arundhati Swarna Yojana ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में घोषणा होती हम आपको अपनी इस website पर जानकारी देंगे। जैसा कि आप जानते होंगे कि असम सरकार द्वारा असम अरुंधती स्वर्ण योजना 1 जनवरी 2020 को शुरू की जानी है। अब इससे जुड़ी जो भी न्यूज़ आएगी, हम इस पेज पर आपको उसकी पूरी जानकारी देंगे।

Question 1: अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है? (What is Arundhati Swarna Yojana)

Answer: अरुंधति स्वर्ण योजना असम सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को मजबूत करना और बाल विवाह को कम करना है।

Question 2: अरुंधति स्वर्ण योजना किसके द्वारा शुरु की गई है?

Answer: अरुंधति स्वर्ण योजना का ऐलान असम राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जो 1 जनवरी 2020 से शुरू होगी।

Question 3: अरुंधति स्वर्ण योजना कब शुरू होगी?
यह योजना यह 1 जनवरी 2020 से शुरू होगी।

Answer: अन्य सभी सरकारी योजनायों के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें Sarkari Yojana

Leave a Comment